Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से अली असगर भाई कल्याणपुरा वाला की रिपोर्ट

Temple renovation of Ramlala.

कल्याणपुरा । दिनाक 14/3/2021 को सदर बाजार कल्याणपुरा में श्री रामलला के मन्दिर जीर्णोद्धार का शुभमुहूर्त विधिविधान से किया गया, जिसमे मंदिर निर्माण समिति द्वरा बंद पड़े रामलला मंदिर को पुनः जीर्णोद्धार कर सुचारू रूप से पूजाअर्चना शुरू हो सके साथ ही रामभक्तों को श्री रामदरबार के दर्शनों का लाभ प्रतिदिन मिल सके इसी उदेश्य की पूर्ति हेतु मंदिर जीर्णोद्धार में रामभक्तों ने दिल खोल कर दान दिया है भक्तो द्वारा दिये गये दान को मन्दिर समिती द्वरा जीर्णोद्धार में लगा कर मन्दिर को पुनः नयारूप दिया जाएगा जिसमे रामलला सहित राम दरबार की स्थापना की जाएगी, मन्दिर जीर्णोद्धार में मंदिर समिति के सदस्यों के साथ साथ नगर के गणमान्य नागरिक भी उपस्थित हुए।




Post a Comment

Previous Post Next Post