Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से ब्यूरो चीफ भगवान मुजाल्दा की रिपोर्ट

A public awareness bike rally will be organized on March 3 for your door Ayushman program.

धार । सचिव श्रीमती एस. विनीता ने बताया कि माह मार्च में स्थानीय प्रशासन द्वारा आयोजित होने वाले आपके द्वार आयुष्मान अभियान अंतर्गत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के समन्वय से 3 मार्च को प्रातः 10 बजे बाईक रैली का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें प्राधिकरण से संबंद्ध पैरालिगल वाॅलेंटियर्स, समाजसेवी, स्कूल काॅलेज छात्र-छात्राऐं सहभागिता करेंगे। उन्होंने बताया कि बाईक रैली का आयोजन राज्य के म.प्र. उच्च न्यायालय एवं जिला न्यायालयों में एक ही समय पर किया जावेगा। यह जन-जागरूकता रैली जिला न्यायालय परिसर से प्रारंभ होकर त्रिमूर्ति चौराहा, घोड़ा चौपाटी, पाटीदार चौराहा से होते हुए जिला चिकित्सालय में सम्पन्न होगी। रैली में सम्मिलित होने के लिए प्रतिभागियों के लिए मास्क, हेलमेट एवं स्वयं के दो पहियां वाहन अनिवार्य है। कोविड-19 की रोकथाम के लिए दिए गए दिषा-निर्देषों का पालन आवष्यक रूप से किया जाना है।


एक मार्च से 31 मार्च तक आयुष्मान कार्ड पूर्णतः निःशुल्क रूप से सीएससी काॅमन सर्विस सेंटर और लोक सेवा केन्द्र पर बनाये जायेंगे। आयुष्मान कार्ड धारक को 5 लाख रूपये तक निःशुल्क उपचार प्रति पात्र परिवार, देश के सभी संबंद्ध चिकित्सालयों में मुफ्त ईलाज, गंभीर बिमारियों जैसे-कैंसर, गुर्दा प्रत्यारोपण, हृदय घात, घुटना अथवा कूल्हा प्रत्यारोपण, जच्चा बच्चा संबंधी रोग, डाइलिसिस, आई.व्ही.एफ. यहां तक की कोरोना संबंधी उपचार भी सम्मिलित है। पात्रता-एसईसीसी 2011, खाद्यान पर्ची से वर्तमान में राशन प्राप्त करने वाला, संबल कार्ड धारक है। हेल्पलाईन/शिकायत नंबर-18002332085/14555 पर कर सकते है। अधिक जानकारी के लिये कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला न्यायालय परिसर में फोन नं.-07292-234170 पर सम्पर्क किया जा सकता है।



Post a Comment

Previous Post Next Post