Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से अमित जैन (नेताजी) की रिपोर्ट

Problems were heard by Collector Mr. Singh in district level public hearing, 67 applications received.

झाबुआ । जिला स्तरीय जनसुनवाई मंगलवार को यहां कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में कलेक्टर श्री रोहित सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इस जनसुनवाई में 67 आवेदन पत्र प्राप्त हुए। श्री सिंह ने इस जनसुनवाई में आम जनता की समस्याएं सहानुभूतिपूर्वक सुनी और उनकी समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिए। इस जनसुनवाई में अवैध कब्जा हटाने, मजदूरी का भुगतान दिलाने, मुआवजा राशि दिलाने, जमीन का सीमांकन कराने, पेंशन राशि दिलाने इत्यादि से संबंधित आवेदन पत्र प्रस्तुत किए गए। रामा तहसील के ग्राम बोचका के फलिया कालिदेवी, ग्राम मरूगारूण्डी, ग्राम पंचायत हडमतिया में गातला फलिया, झाबुआ तहसील के ग्राम भीमफलिया के रतनामेडा फलिया के ग्रामीणों ने पेयजल समस्या के लिए नवीन हैण्डपम्प स्वीकृत कर स्थापित करने का अनुरोध किया। कलेक्टर श्री सिंह ने कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को निर्देश दिए हैं कि वे प्राप्त आवेदन पत्रों का परीक्षण कर समस्या का निराकरण करें। इस जनसुनवाई में ग्राम पंचायत अगराल के ग्रामीणों ने सरपंच द्वारा किए गए कार्यों की जांच करने, ग्राम पंचायत मोकमपुरा के ग्राम चन्द्रगढ़ की समस्त प्राथमिक विद्यालय तथा आंगनवाड़ी केन्द्रों को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क से जोडने, जनपद पंचायत झाबुआ के पिलिया खदान मालफलिया के ग्रामीणों ने तालाब स्वीकृत करने, पेटलावद तहसील के विभिन्न ग्रामों के किसानों द्वारा माही परियोजना की नहरों द्वारा सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराने का अनुरोध किया। कलेक्टर श्री सिंह ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया की उनकी समस्याओं का निराकरण करने का हरसंभव प्रयास किए जाएगें। एक ग्रामीण ने आगर मालवा जिले में वन विभाग के अंतर्गत मजदूरी कार्य किया था। जिसकी मजदूरी की राशि दिलाने का अनुरोध किया। कलेक्टर श्री सिंह ने वनमण्डलाधिकारी झाबुआ को निर्देश दिए हैं कि वे इन श्रमिकों को मजदूरी दिलाने के लिए आगर मालवा के कलेक्टर को पत्र लिखा जाए ताकि श्रमिकों को बकाया मजदूरी का भुगतान हो सके। 


 इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री जे.एस.बघेल, अपर कलेक्टर श्री एम.एल.मालवीय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ श्री सोहन कनास, डिप्टी कलेक्टर सुश्री विशा माधवानी, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री दिनेश वर्मा सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी मौजूद थे।



Post a Comment

Previous Post Next Post