अग्रि भारत समाचार बुरहानपुर
बुरहानपुर । मध्यप्रदेश की व्यवसायिक राजधानी इंदौर में बुरहानी बोहरा समाज द्वारा बुरहानी क्लब के तत्वधान में राज्य स्तरीय बेडमिंटन टूर्नामेंट लीग का आयोजन किया गया, जिस में प्रदेश भर से करीब 30 टीमों ने हिस्सा लिया।
जिस में प्रथम स्थान पर टीम Racketeers दूसरे स्थान पर टीम Majestic lion रही।
Majestic Lion टीम का प्रतिनिधित्व बुरहानपुर के फकरुद्दीन तफज्जुल हुसैन मुलायम वाला एवं इब्राहिम मोहम्मद अली ने किया।बुरहानपुर के इन दोनों युवाओ ने प्रदेश भर के युवाओं के सामने अपना जौहर दिखाते हुए फाइनल में जगह बनाई। जहां काफी कड़े मुकाबले में दोनों को Racketeeers में रनर-अप रहे। वहीं इस टूर्नामेंट में Majestic Lion खिलाड़ी फकरुद्दीन तफज्जुल हुसैन मुलायमवाला को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मेन ऑफ द सीरीज का इनाम भी दिया गया। इनकी उस उपलब्धि पर उनके सभी ने बधाइयां देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
Post a Comment