अग्रि भारत समाचार से राकेश लछेटा की रिपोर्ट
झकनावदा । नगर में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी क्षत्रिय सीरवी समाज जनों द्वारा भादवी बीज के अवसर पर श्री आई माताजी मंदिर चौक से चल समारोह निकाला गया चल समारोह नगर के प्रमुख मार्ग सदर बाजार ,मिस्त्री मोहल्ला, गारी मोहल्ला होते हुए आई माता चौक पहुंचा। चल समारोह में बेंड पर आई माताजी के भजन चल रहे थे। पीछे पुरुष क्षत्रिय सीरवी समाज के पारम्परिक रीति रिवाज अनुसार डंडे खेलते नजर आए। आयोजन में बड़ी संख्या में समाजननो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। ततपश्चात चल समारोह माताजी मंदिर प्रांगण पहुचा जहां आई माताजी की महाआरती उतारी गई। एवं प्रसादी का वितरण किया गया। बाद समाजजनों द्वारा भण्डारे का आयोजन किया गया।
Post a Comment