Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से कादर शेख की रिपोर्ट

Your council arrives at your door today in ward number 01, top officer of the council.

थांदला । मध्यप्रदेश शासन के दिशा निर्देश पर आज वार्ड क्रमांक 01 में परिषद का अमला देख हर व्यक्ति हैरत में था वजह अध्यक्ष महोदय का एक्शन मुड़ में होना वार्ड का हर बासिन्दा आज अपने आप को गोरवान्वित महसूस कर रहा था कि स्थानीय सरकार मेरे द्वार पर है।मात्र 08 घंटे में वार्ड की हर समस्या का समाधान कर सफाई, नाली, पानी की समस्याओं से वार्ड वासी को निजात दिला दी।आज पहली बार इसे संयोग कहे या कार्य का जुनून अध्यक्ष बंटी डामोर ने वार्ड का भ्रमण किया संजय कालोनी में बनी नालियो को वार्ड वासी की शिकायत पर परिषद के कर्मचारियों द्वारा तत्काल सफाई करवाई गई।अध्यक्ष महोदय ने वार्ड वासी से अनुरोध किया कि सभी आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड बनवा ले प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की मंशा है कि हर आयुष्मान कॉर्ड धारी का पांच लाख तक का मुप्त में ईलाज हो, हर गरीब की खाद्यान मिले प्रदेश का अंतिम पंक्ति का व्यक्ति भी खुशहाल ज़िन्दगी व्यतीत करें।


आप की परिषद आप के द्वार कार्यक़म के अंतर्गत वार्ड में 06 जगह नाली निर्माण, कांक्रीट रोड, नल कनेक्शन आदि कार्यो को पूर्ण करने की अध्यक्ष महोदय ने अधिनस्त कर्मचारी को आदेशित किया।आप की परिषद आप के द्वार कार्यक़म में

वार्ड पार्षद गजेंद्र चौहान

उपयंत्री पप्पू बारिया,यशदीप अरोरा,विजय गिरी,टीटीया देवदा, गौरव सिसोदिया, रमेश वैरागी,शब्बीर बोहरा

लाइनमेन रमेश डामर, गोपाल चुडादिया, प्रताप, दिलीप, मेहबूब, रादु, दीपक, पुरुषोत्तम, कालू निनामा सहित वार्ड वासी सम्मिलित थे।



Post a Comment

Previous Post Next Post