Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से अली अकबर चल्लावाला की रिपोर्ट

Virat Kavi Sammelan concluded.

मेघनगर । दशहरा मैदान मेघनगर पर पंडित नरेश शर्मा के मुखारविंद से संपन्न श्री राम कथा के समापन के अवसर पर सोमवार रात को विराट कवि सम्मेलन का आयोजन जैन रत्न रंजीत सिंह बाफना वह माता संथारा साधिका केसर देवी बाफना की स्मृति में समाजसेवी विनोद बाफना एवं रोटरी क्लब अपना वैश्य महासम्मेलन साईं मंदिर महिला मंडल के संयुक्त तत्वाधान में किया गया कवि सम्मेलन में बतौर अतिथि कमली वाले बाबा प्रदेश अजजा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष कल सिंह भाबर प्राचार्य एनएस नायक भरत मिस्त्री पंकज राका उद्योगपति जयंत उद्योगपती जयंत सिंघल निलेश भानपुरिया,सलीम शेरानी, भूपेंद्र बरमंडलिया,दशरथ कट्ठा,साईं मंदिर महिला मंडल की चंदनबाला शर्मा उपस्थित रहे कवि सम्मेलन की शुरुआत अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित करके की गई शारदे वंदना धार की अनीता आनंद ने की अनीता ने गीत गजल सहित सब कुछ बयां कर देती है चूड़ियां गजल से खूब दाद बटोरी नव हस्ताक्षर कवि विनम्र बाफना ने पिता तो भगवान होता है दुनिया देख चुकी 56 इंची सीना कविता से खूब दाद बटोरी जगदीश राघव ने अध्यात्म वह देश भक्ति की बात अपनी रचना में कहीं कवि सम्मेलन की प्रमुख कवि बरेली उत्तर प्रदेश के चैतन्य चैतन्य उन्होंने राम राष्ट्र का केंद्र बिंदु है कविता सहित जो चुनौती कठिन लगे तुम मुझको वही अड़ा देना राष्ट्र यज्ञ में मेसबसे पहले मेरा शीश चढ़ा देना कविता से खूब दाद बटोरी कवि सम्मेलन के संचालक निसार पठान ने हर रस में कविताओं के साथ अपन को जोड़ें रखा पठान पिता तो वरदान है घर की आन बान शान है सहित राम आस्था राम ही विश्वास है राम वर्तमान में राम भविष्य में राम ही इतिहास से काव्य प्रेमियों की ताली बटोरी राजेंद्र ठाकुर काका श्री उज्जैन में कोरोना काल में घर की स्थिति कविता में बयां करी तो हास्य धमाका सुरेश बमने हंसा हंसा कर सब को लोटपोट कर दिया बमने अपनी चिर परिचित शैली में श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया संचालक पठान एम कवित्री अनीता आनंद की शाब्दिक जुगलबंदी का भी काव्य प्रेमियों ने जोरदार आनंद लिया धार्मिक उत्कृष्ट सेवा हेतु चंदनबाला जितेंद्र मोमेंटो देकर अभिनंदन किया गया दर्पण पंचाल अभिनंदन जैन का भी सम्मान किया गया विनोद बाफना द्वारा सभी आए हुए कवि एवं श्रोताओं का आभार दिया गया।




Post a Comment

Previous Post Next Post