अग्रि भारत समाचार से श्याम सुंदर भाटिया की रिपोर्ट
भोपाल । तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग एंड कम्प्यूटिंग साइंसेज-एफओईसीएस के 12 छात्र-छात्राओं को सफलता की पहली मंजिल मिल गई है। बीटेक-सीएस और एमसीए के फाइनल ईयर के इन स्टुडेंट्स का क्लाउड एनालॉजी, एनएस मैट्रिक्स और नगारो जैसी जानी-मानी आईटी कंपनी में हुआ है। चयनित इन छात्रों को कंपनी की ओर से ऑफर लेटर मिल चुके हैं। एफओईसीएस के निदेशक प्रो. आरके द्विवेदी ने बताया, पसंदीदा जॉब मिलने से यूपी, बिहार, एमपी के चयनित ये स्टुडेंट्स गदगद हैं। प्रो. द्विवेदी ने चयनित इन सभी छात्र-छात्राओं को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। प्रो. द्विवेदी ने बताया, क्लाउड एनालॉजी में चयनित होने वाले छात्रों में 04 बीटेक-सीएस और 02 बीटेक-आईबीएम, एनएस मैट्रिक्स में एमसीए के 04 और नगारो में 02 बीटेक-सीएस शामिल हैं। चयन होने वालों में तीन छात्राएं भी शुमार हैं। इन तीनों कंपनियों में चयन प्रक्रिया असिस्टेंट डायरेक्टर ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट श्री विक्रम रैना की देखरेख में पूरी हुई।
क्लाउड एनालॉजी में यूपी के चयनित शुभम मंडल अपने चयन का श्रेय प्राचार्य और फैकल्टी को देते हुए कहते हैं, सलेक्शन में अपार्ट ऑफ़ कोर्सेज आयोजित स्पेशल क्लासेस की अहम भूमिका रही है। मंडल कहते हैं, जॉब के साथ-साथ एमटेक करने का भी लक्ष्य है। एमपी के चयनित हिमांशु जैन कहते हैं, मॉक इंटरव्यू के संग-संग अंग्रेजी कम्युनिकेशन की उम्दा तैयारी कराने का श्रेय डॉ. संदीप वर्मा को जाता है। जैन कहते हैं, तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी में स्टडी और आस्था का अविस्मरणीय मेल है। बिहार के सुदर्शन झा कहते हैं, भविष्य में वह गेट के थ्रू एमटेक करना चाहेंगे। झा अपने चयन का श्रेय अपने गुरुओं को देते हैं। इन तीन छात्रों के अलावा एकांश जैन, मनाली जैन, खुबेब खान, दीक्षा जैन, ज्ञानेंद्र त्रिपाठी, मानिया हुसैन, तुषान्त भटनागर, पुष्पेन सिंह चौधरी और वीरम जैन शामिल हैं।
Post a Comment