अग्रि भारत समाचार से हाजी हिसामुद्दिन मन्सूरी की रिपोर्ट
अजमेर । आल इंडिया मंसूरी समाज़ के प्रदेश अध्यक्ष रियाज़ अहमद मंसूरी ने दी सभी पार्षदो को दिली मुबारक़ बाद व की हौसला अफजाई आल आल इंडिया मंसूरी समाज़ के प्रदेश सरपरस्त जनाब जुम्मा जी मंसूर के साहब जादे आमीर खान मंसूरी ने किसनगढ़ नगर पालिका से भाजपा के टिकट से जीत हासील की आल इंडिया मंसूरी समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष महबुब अली मंसूरी जी के छोटे भाई रफ़ीक चौहान मंसूरी ने भी किसनगढ़ नगर पालिका से कांग्रेस के टिकट से जीत हाशिल की व केकड़ी नगर पालिका से कांग्रेस के टिकट से जुबिन मंसूरी ने जीत हासील की इसी कड़ी में आज आल इंडिया मंसूरी समाज़ ने सरपरस्त जुम्मा जी मंसूरी व हाजी बुन्दू खाँ मसूरी जी की कयादत में किसनगढ़ से जीते सभी 7 मुस्लीम पार्षदो का व पूर्व पार्षदो का इस्तेकबाल किया गया इस मौके पर आल इंडिया मंसूरी समाज़ के प्रदेश अध्य्क्ष रियाज़ अहमद मंसूरी जिला अध्य्क्ष हाजी हिशामुद्दीन मंसूरी अजमेर जिला उपाध्यक्ष इकबाल मंसूरी प्रचार मंत्री अब्दुल अज़ीज़ मंसूरी व इमाम मंसूरी व सभी सदस्यों ने जीते हुए पार्षदो को माला पहना कर इस्तेकबाल किया मेरी ज़ानिब से जीते हुए सभी पार्षदो को बहुत बहुत मुबारक़ बाद दी।
Post a Comment