अग्रि भारत समाचार से राकेश लछेटा की रिपोर्ट
झकनावदा । न्यू आदर्श श्रमजीवी पत्रकार संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री डी एल जी शर्मा प्रदेश अध्यक्ष श्री संतोष जी पुष्पद प्रदेश सचिव श्री मुकेश जी बैरागी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री कन्हैया लाल शर्मा झाबुआ प्रवास के दौरान झाबुआ जिले के सुप्रसिद्ध तीर्थ श्रगेश्वर महादेव धाम पहुंचकर बाबा महांकाल राजा,मंच मुखी हनुमानजी,माही माताजी,एवं ब्रह्मलीन महंत श्री काशिगिरीजी महाराज की समाधि के दर्शन किये। एवं श्रृंगेश्वर धाम के गादी पति महंत श्री रामेश्वर गिरिजी महाराज जी से श्रृंगेश्वर धाम का इतिहास जानते हुए धर्म चर्चा की । एवं महारज जी से कहा कि आप के इस धाम पर हमारे संगठन के बैनर तले हम यहां आगामी दिनों में कोई बड़ा धार्मिक आयोजन आयोजित करना चाहते है। एवं कहा कि आप यहां आसपास कोई गोशाला हेतु जमीन देखिए हम यहां गौशाला बनवाने हेतु संगठन में बैठक के माध्यम से चर्चा करें। इस अवसर पर महेंद्र राठौर,पुजारी राजेश शर्मा, मनीष कुमट (जैन), तहसील उपाध्यक्ष संजय व्यास,गोपाल विश्वकर्मा उपस्थित थे। वही राष्ट्रीय अध्यक्ष डी एल शर्मा जी के प्रथम झाबुआ प्रवास के दौरान झकनावदा झकनावदा में राष्ट्रीय अध्यक्ष ,प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश सचिव,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य का प्रदेश सह सचिव मनीष कुमट (जैन), पेटलावद तहसील उपाध्यक्ष संजय व्यास ने पुष्पमाला से स्वागत कर आगवानी की एवं उपहार भेट किया। साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष शर्माजी ने संगठन में सदस्यों को जोड़ने एवं मजबूती प्रदान करने की बात कही।
Post a Comment