मध्य भारत संपादक अली असगर बोहरा मो.न.8962728652
नई दिल्ली । श्री गुरु रविदास विश्व महापीठ ट्रस्टी भारत के द्वारा श्री गुरु रविदास जी के 644 वे के जन्म दिवस के शुभ अवसर पर नई दिल्ली दिल्ली विसाल विज्ञान भवन कक्ष भव्य आयोजन में मुख्य अतिथि भारत सरकार के महामहिम राष्ट्रपति माननीय श्री रामनाथ जी गोविंद वसिष्ठ अतिथि उत्तराखंड के राज्यपाल माननीय श्रीमती बेबी रानी मौर्य जी वसिष्ठ अतिथि हरियाणा के राज्यपाल माननीय सत्यदेव नारायण आचार्य जी गरिमामय उपस्थिति में कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा संत श्री शिरोमणि गुरु महाराज जी के चित्र पर पुष्प माल्यार्पण दीप प्रचलित नमन कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई स्वागत भाषण राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश राठोड ने आगामी संत श्री रविदास गुरु जी के 650 वा जन्मदिवस पूरे भारत में भव्य धूमधाम से मनाने के संकल्प के साथ और महामंत्र जाप से शुरुआत की अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष दुष्यंत कुमार गौतम जी ने गुरु के आगामी कार्यक्रम को समाज में नई जागृति और शिक्षा क्षेत्रों में काम करने का आह्वान किया , महामहिम सबोधित मैं ट्रस्ट के कार्यों की सराहना की और आज बाबा साहब की प्रेरणा से समाज के लोग उच्च पदों पर है बाबा साहब के अनुआइ सामाजिक समरसता और समाज के कमजोर लोगों को आगे लाने की बात कही , कार्यक्रम राष्ट्रगान से संपन्न हुआ कार्यक्रम का प्रथम चरण का सफल संचालन राष्ट्रीय महामंत्री आत्माराम परमार जी ने किया वह दूसरे चरण का सफल संचालन राष्ट्रीय महामंत्री सूरज केरो ने किया इस शुभ अवसर पर 22 राज्यौ के प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय कार्यकारिणी के पदाधिकारी सदस्य सांसदों विधायकों सामील थै इस अवसर मध्य प्रदेश से राष्ट्रीय महामंत्री पूर्व भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष माननीय सूरज केरो के नेतृत्व में भारतीय गौ रक्षा वाहिनी मध्यप्रदेश की ओर से रतलाम झाबुआ जिले से रतलाम से समाज के वरिष्ठ सूर्यवंशी परमार टस्ट के जिला अध्यक्ष प्रभु सोलंकी अजय चौक राकेश झडवाल झाबुआ से भारतीय गोरक्षा वाहनि जिला अध्यक्ष राजू धानक ट्रसट के जिला अध्यक्ष जगदीश जाटव सरपंच आत्माराम मेहरगढ़ सिसोदिया ने राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय सुरेश राठौड़ का स्वागत सम्मान कर झाबुआ जिले के प्रतीक चिन्ह तीर कमान भेंट किया व रतलाम ,झाबुआ की ओर से सफल आयोजन पर केंद्रीय नेतृत्व का कोटि-कोटि आभार प्रकट किया , कार्यक्रम के पश्चात नए भाजपा केंद्रीय कार्यालय पर अनुसूचित जाति मोर्चा कार्यालय पर राष्ट्रीय मंत्री संजय निर्मल जी से शिष्टाचार मुलाकात कर भीष्म एकादशी पर होली उत्सव प्रारंभ पर जग के पालनहार श्री कृष्ण जन्मभूमि मथुरा वंदावन गोकुल गोकुलधाम गोकुल गौशाला मैं सेवा देकर धर्म लाभ लिया।
Post a Comment