अग्रि भारत समाचार से राकेश लछेटा की रिपोर्ट
झकनावदा । देश भर में पत्रकारों के लिये हक की लड़ाई लड़ने वाले न्यू आदर्श श्रमजीवी पत्रकार संघ (राष्ट्रीय) के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री डी.एल.जी शर्मा की सहमति से एवं प्रदेशाध्यक्ष श्री संतोष जी पुष्पदजी की अनुशंसा पर आदिवासी अंचल के युवा पत्रकार मनीष-शेतानमल कुमट (जैन) को उनकी संगठन के प्रति कारशेली को देखते हुए प्रदेश सहसचिव के पद से पदोन्नति कर मध्यप्रदेश उपाध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया गया। इनकी इस नियुक्ति पर राष्ट्रीय अध्यक्ष डी.एल.शर्मा जी, राष्ट्रीय महा सचिव दीपक जी बिलरबान,प्रदेशाध्यक्ष संतोष जी पुष्पद, प्रदेश सचिव मुकेश जी बैरागी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कन्हैयालाल शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार यशवंत जी भंडारी, कीर्तिश जैन बनी, संजय व्यास, गोपाल विश्वकर्मा सहित ईष्ट मित्रो ने बधाई प्रेषित की एवं कुमट के उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना की।
Post a Comment