अग्रि भारत समाचार से ताहा दाऊदी की रिपोर्ट
नानपुर । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता व अलिराजपुर के पूर्व विधायक नागर सिँह चौहान ने नानपुर पहुंच कर गत दिनों आकस्मिक मृत्यु होने वाले परिवारों के घर पहुँच कर श्रद्वा सुमन अर्पित कर दुःखी परिवार को ढांढस बंधायाााा।
इस अवसर पर उनके साथ पूर्व सरपंच समरथ सिँह मौर्य, सरपंच सावन मारु, वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ रामेश्वर गुप्ता, ज़िला उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग जितेन्द्र प्रसाद वाणी, इक़बाल जी बोहरा, गोलू राठौड़, डिंपू राठौड़, ओमकार सिँह, डॉ राय, विजय वाणी, पत्रकार जितेंद्र वाणी, सीताराम वाणी सहित आस पास के सरपंचो ने भी शोक संतृप्त परिवार को शोक सवेंदना अर्पित की ।श्री चौहान किराना व्यापारी व शिशु मंदिर के सक्रिय सदस्य स्व कैलाश चंद्र वाणी के घर पहुँच ढांढ़स बंधाया, इसी के साथ हार्डवेयर व्यापारी शब्बीर बोहरा के पुत्र हुज़ेफा व पान व्यापारी राजेंद्र राठौड़ के सडक हादसे मे मौत हो जाने पर श्री चौहान उनके भी घर जाकर शोक सवेंदनाए व्यक्त कर उनको हर संभव मदद का आश्ववस्त किया !इसी प्रकार कोरोना से एक और मौत हो जाने पर हरिप्रसाद राठौड़ के घर जाकर उनके परिवार को सांत्वना दी !श्री चौहान ने राजू भाई को श्रद्वा सुमन अर्पित करते हुए कहा की स्व राजू भाई सच्चे गुरु भक्त थे, वे हमेशा धार्मिक कार्यों मे अग्रणी रहते थे !पत्रकार जितेन्द्र प्रसाद वाणी ने श्रदांजलि अर्पित करते हुए कहा की स्व राठौड़ हरदिल अजीज व सेवा भावी व्यक्ति थे, उन्होंने राठौड़ समाज के उपाध्यक्ष पद पर रहते हुए युवा वर्ग का साथ लेकर समाज की धर्मशाला को नवीन रूप दिया था !निश्चित ही समाज के युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत थे ! वे वालीपुर धाम के गुरु योगेश्वर जी के अन्यय भक्त थे गोभक्त के साथ साथ सामाजिक कार्यो मे भी अभिरुचि रखते थे !श्री चौहान ने कैलाश चंद्र वाणी सहित असामयिक मौत वाले चारो परिवारों के घर जाकर शोक सवेदनाए व्यक्त की।
Post a Comment