Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से रशीदा पीठावाला की रिपोर्ट

DBPL Daudi Bohra Premier League Cricket Tournament Concludes


इंदौर । बोहरा समाज जनसंपर्क समिति प्रभारी अली असगर भोपालवाला एवं समाज के जौहर मानपुर वाला ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि चोइथराम हॉस्पिटल के सामने बोहरा समाज द्वारा संचालित एमएसबी स्कूल माणिक बाग़ रोड ग्राउंड पर 12 फरवरी से लगातार चल रहे दाउदी बोहरा क्रिकेट प्रीमियर लीग टेनिस बॉल टूर्नामेंट का समापन संपन्न हुवा। समापन अवसर पर पधारी विधायक श्रीमती मालिनी लक्ष्मण सिंह गौड़ जी ने विजेता टीम को ट्राफी भेंट की,इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बोहरा समाज सफाई का कार्य हो, समाजिक कार्य हो या खेलकूद हो हर क्षेत्र में आगे रहता है,यह समाज अपने सैय्यदना के हर बताये हुए मार्ग पर चलता है,और उनके फरमान को माथे पर रखता है,इसलिए यह समाज आज हर क्षेत्र में अपना योगदान दे रहा है। डीबीपीएल टूर्नामेंट में करीब 10 से ज्यादा टीमों ने भाग लिया, इंदौर के साथ साथ जबलपुर ,नासिक, उज्जैन, भोपाल एवं नागपुर की टीमों ने मैदान पर अपना जोहर दिखाया। इस।क्रिकेट टूर्नामेंट में क्षेत्रीय पार्षद सादिक खान ने अपना सम्पूर्ण योगदान देकर टूर्नामेंट को सफल बनाया।फाइनल जीतने वाली विजेता टीम को 35000 हज़ार रु नगद एवं ट्राफी, दूसरे नंबर की टीम को 21000 हज़ार रु नगद एवं ट्राफी दी गई।


टूर्नामेंट की व्यवस्था की जिम्मेदारी अल ईमान ग्रुप द्वारा की गईं है। और इस टूर्नामेंट के प्रायोजक नफीस रेस्टोरेंट एन्ड बेकर्स थे।

फाइनल मुकाबला भोपाल एवं उज्जैन के बीच खेला गया,जिसमे भोपाल की टीम को विजेता घोषित किया गया। टूर्नामेंट के समापन कार्यक्रम में मुख्य रूप से जोहर मानपुर वाला अली असग़र भोपाल वाला शब्बीर वालेकुम, सादिक आज़ाद मज़हर रेशमवाला एवं बोहरा समाज जन उपस्थित थे।



Post a Comment

Previous Post Next Post