अग्रि भारत समाचार से राकेश लछेटा की रिपोर्ट
झकनावदा । झकनावदा माटी के लाल (सचिन कांसवा) एवं झकनावदा से हाई स्कूल पढ़ाई कर रतलाम से कुछ समय अपना जीवन धर्म मे समर्पित कर धर्म के प्रति रुचि को बढ़ावा देने के बाद तेरापंथ समाज के आचार्य श्री महाश्रमणजी म.सा.से दीक्षा प्राप्त कर सत्यमुनि के नाम से प्रचलित मुनि श्री सत्यमुनि जी म.सा. एवं मुनि श्री राहुलमुनि जी म.सा.का बुधवार को प्रातः 08 बजे समग्र जैन समाज द्वारा जय जय महाश्रमण,तेरापंथ सरताज ने घणी घणी खम्मा,दादाजी रा लाल ने घणी घणी खम्मा के गगन भेदी जयकारों के साथ भव्य नगर प्रवेश करवाया। आगे-आगे बच्चे जैन ध्वज लेकर नजर आए। महिलाए-पुरुष अपनी पारम्परिक वेश भूषा परुष सफेद कुर्ता पजामा,महिलाएं महिला परिषद की साड़ियों में एक जैसी कतार बनाकर चलते नजर आए। मुनि द्वय का नगर प्रवेश स्थानीय बस स्टेण्ड,मिस्त्री मोहल्ला,सदर बाजार,कुम्हार मोहल्ला होते हुवे स्थानीय तेरापंथ सभाभवन पर करवाया गया। श्री सत्य मुनि के दीक्षा के बाद प्रथम नगर प्रवेश से सम्पूर्ण जैन समाज व नगर में हर्ष का माहौल नजर आया।
सभाभवन में हुआ प्रवेश
नवनिर्मित स्थानीय तेरापंथ सभाभवन में श्री सत्यमुनिजी महाराज साब द्वय का महूर्त प्रदान के हिसाब से प्रवेश करवाया गया। ज्ञातव्य हो कि आचार्य महाश्रमण जी की आज्ञानुसार सत्यमुनि जी की झकनावदा में 10 दिवसीय स्थिरता रहेगी। सभाभवन में मुनिश्री ने प्रवेश के दौरान प्रवचन कर समाजजनों को नए दिषा निर्देश दिए। एवं समाजननो की जागरूकता को देख उनकी भूरी-भूरी प्रशंसा की।
Post a Comment