Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से अमित जैन (नेताजी) की रिपोर्ट

Due to the efforts of MLA Kantilal Bhuria, in the budget, Rs 120 crore was allocated for Chhota Udaipur Dhar railway line and Rs 100 crore for Jhabua Indore.

झाबुआ । पूर्व केंद्रीय मंत्री और झाबुआ विधायक श्री कांतिलाल भूरिया ने जनवरी में अपने दिल्ली प्रवास पर रेल मंत्री श्री पीयूष गोयल से मिल कर मांग की थी कि वर्ष 2020-21 के बजट मैं दाहोद इंदौर एवम छोटा उदयपुर धार मैं दोनो परियोजनाओं के लिए 50,50 करोड़ का आवंटन किया था वह काफी कम है अतः श्री भूरिया द्वारा मांग की गई कि वर्ष 2021-22 के बजट में कम से कम दोनो परियोजनाओं के लिए 200-200 करोड़ का आवंटन किया जाए विधायक कांतिलाल भूरिया ने आज दिनांक 8 फरवरी मंगलवार को दिल्ली में रेल मंत्री श्री पीयूष गोयल से मुलाकात की वर्तमान बजट में छोटा उदयपुर धार के लिए 120 करोड़ ओर दाहोद झाबुआ इंदौर के लिए 100 करोड़ का आवंटन दिया एवम नीमच चित्तोड़ दोहरीकरण के लिए राशि का जो आवंटन किया गया है इसे आवंटन के लिए विधायक कांतिलाल भूरिया ने रेलमंत्री पीयूष गोयल को रतलाम झाबुआ संसदीय क्षेत्र जनता की ओर से धन्यवाद दिया साथ ही मांग की है कि रतलाम डूंगरपुर रेल परियोजना जो वर्तमान में बंद पड़ी हुई है उसे पुनः शुरू किया जाए उक्त जानकारी जिला कांग्रेस प्रवक्ता हर्ष भट्ट ने दी।




Post a Comment

Previous Post Next Post