अग्रि भारत समाचार से अली अकबर चल्लावाला की रिपोर्ट
मेघनगर । दशहरा मैदान पर पंडित नरेश शर्मा के मुखारविंद चल रही श्रीराम कथा के दौरान शबरी प्रसंग व हनुमंत मिलन प्रसंग का दृश्य सभी को आंखों को छलका गया अपनी चिर परिचित शैली में पंडित शर्मा ने कहा श्री राम जन जन के हैं राम की भक्ति में समरसता व सद्भाव है मानव ही नहीं जंगल के पशु पक्षी भी राम की भक्ति के उदाहरण है रामायण के अरण्यकांड में श्रीराम व लक्ष्मण के संवाद में प्रभु श्री राम कहते हैं लक्ष्मण जिसका संतो के चरण कमलों में अत्यंत प्रेम हो मन वचन व कर्म से जो अनुशासित हो वही मुझे प्रिय है राम-लक्ष्मण की सुंदर झांकी में कुमकुम पाल व कन्या पाल हनुमान के पात्र में जाओ परिवार की मनोहर झांकी को सभी ने मंत्रमुग्ध किया शबरी की दास भक्ति एक-एक प्रसंग पर महिलाओं की आंखों द्रवित हो गई बाल हनुमान ने सभी को बहुत लुभाया कथा के आठवें दिन रमवापुर अभियान अतरवेलिया कल्याणपुरा झाबुआ पारा मांडली खच्चर टोडी की महिलाओं की संख्या पा रही सु मधुर सरस नाम मधुर मधुर नाम श्री राम नाम संगीतमय भजनों पर महिलाएं भक्ति में विभोर होकर गिरती रही कथा के दौरान झाबुआ से आई औदीच्य ब्राह्मण समाज की अध्यक्षा संगीता त्रिवेदी, दिव्यानी नायक, सपना भट्ट, श्वेता नायक, आदि ने कथा वाचक पंडित नरेश शर्मा का शाल श्रीफल से सम्मान किया
आज होगी पूर्णाहुति
कथा की संयोजिका चंदनबाला शर्मा व वरिष्ठ सदस्य प्रेमलता भट्ट ने बताया आज कथा की पूर्णाहुति होगी वह कथा में शपथ सहयोगी यों का सम्मान होगा।
Post a Comment