Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार मदरानी

The BJP met for the life support fund.

मदरानी । प्रदेश भाजपा के आह्वान पर जिला भाजपा के निर्देश पर मंडल मदरानी की बैठक रामदेवजी मन्दिर मदरानी में मण्डल समर्पण निधि के प्रभारी श्यामा ताहेड जिला महामंत्री अध्यक्षता में तथा मण्डल अध्यक्ष सेवा डामोर की उपस्थिति में सम्पन हुई। जहां पर पार्टी के समस्त कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों से आवाहन किया गया है कि हम सभी को आजीवन सहयोग निधि में बढ़-चढ़कर भाग लेना है एवं 11 फरवरी को पार्टी द्वारा मनाया जाने वाला समर्पण दिवस में सभी को उपस्थित होकर सहयोग करना होगा।


जानकारी देते हुए जिला मीडिया प्रभारी योगेन्द्र नाहर ने बताया कि इस दौरान समर्पण निधि के मंडल प्रभारी श्यामा ताहेड, थांदला विधानसभा के युवा नेता रुस्तम चरपोटा, सेवा डामोर मण्डल अध्यक्ष, राजेश चरपोटा मण्डल महामन्त्री, दशरथ घोती मण्डल महामंत्री, रमेश डामोर जं सदस्य, दीपसिंग गुंडिया मण्डल उपाध्यक्ष, निलेश कटारा मण्डल मिडिया प्रभारी, केशव डामोर, कैलाश सेहलोत, भगतसिंह डामोर युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष, नटवर मेवाड़ा, महेश पंचाल, सुकराम मेड़ा, अलकेश कचोटिया, रसूल भूरिया, रसु गरवाल, नाथू जी सरपंच, पांगला चारेल सरपंच, दीपा भाई, बसु भाई, रमणलाल भगत एवं समस्त सक्रिय कार्यकर्ता उपस्थित थे।



Post a Comment

Previous Post Next Post