अग्रि भारत समाचार से कादर शेख की रिपोर्ट
थांदला । सार्थक परिवार द्वारा प्रख्यात स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, पूर्व सांसद, प्रखर पत्रकार स्व. कन्हैयालाल वैद्य की 113वीं जन्म जयंती के अवसर पर 5 दिवसीय संपूर्ण बॉडी चेकअप और निदान शिविर 12 फरवरी से 16 फरवरी तक आयोजित किया जा रहा है। जानकारी देते हुए सार्थक परिवार ने बताया कि स्व. वैद्य की 113वीं जन्म जयंती के अवसर पर सार्थक परिवार स्वास्थ्य लाभ को लेकर एक विशाल बॉडी चेकअप और निदान शिविर का आयोजन कर रहा है। जिसके तहत 64 प्रकार की जांचें नाममात्र के शुल्क में होगी। बहुत ही कम शुल्क में एक साथ इतनी जांचें हो रही है। शिविर के अंतर्गत 12 से 16 फरवरी तक स्थानीय स्वस्तिक लेबोरेटरी पर सेंपल लिए जाएंगे 21 फरवरी को बड़ौदा के विशेषज्ञ डॉक्टर्स के द्वारा स्थानीय गणेश मंदिर परिसर में परामर्श दिया जाएगा। सार्थक परिवार ने अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा लोग इस शिविर का लाभ लेकर अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हो।
Post a Comment