अग्रि भारत समाचार से मोहम्मद भाई टेलर की रिपोर्ट
जोबट । किसान सम्मेलन में भाजपा सरकार पर विधायक जीतू पटवारी ने कई संगीन आरोप लगाए उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून राज्य है या तालिबानि कानून को तवज्जो देती है जहां एक तरफ प्रदेश के मुखिया माफियाओं के खिलाफ अभियान चला रहे जो कि कमलनाथ की देन है उनकी नकल कर रहे पर नकल में भी अकल की जरूरत होती है प्रदेश में कितनी ही मौतें जहरीली शराब से हुई पर सरकार ने खानापूर्ति की शिवराज सिंह जो आंखों से माफियाओं को देखते हैं भाजपा के माफियाओं को छूट और दूसरों पर कार्रवाई पुलिस प्रशासन को सचेत करते हुए कहा कि अगर आदिवासी नेत्री पर खुले मंच से जान से मारने की और उनके हाथ काटने और नाक काटने की बात करते हैं तो उन पर कौन सी धाराएं लगानी चाहिए प्रशासन भी सरकार के दबाव में काम कर रहा है अगर उचित कार्यवाही प्रशासन द्वारा नहीं की गई तो खुद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ अलीराजपुर कलेक्टर ऑफिस आकर आपसे बात करेंगे और अगर 24 घंटे में वैधानिक कार्रवाई नहीं हुई तो कांग्रेसी विधायक 22 फरवरी से होने वाली विधानसभा नहीं चलने देंगे वही जीतू पटवारी ने इस मामले में भाजपा के बयान पर शिवराज से माफी मांगने की बात कही आज जोबट में आयोजित किसान सम्मेलन में कई कांग्रेसी विधायकों ने शिरकत की महंगाई को लेकर प्रदेश और केंद्र की सरकार को विधायकों ने घेरा वही आदिवासी नेत्री और जोबट विधायक का अपमान बर्दाश्त लायक नहीं है कलावती भूरिया को अकेले नहीं समझे पूरे प्रदेश के कांग्रेसी आपके साथ है मंच से इंदौर धार झाबुआ अलीराजपुर जिले के करीब 9 10 विधायकों ने अपने संबोधन दिया और कहा कि हम सब एक हैं राजनीतिक विचारधारा होनी चाहिए व्यक्तिगत और मर्यादित भाषाओं का राजनीतिक में कोई जगह नहीं है युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया ने कहा कि जब मंच से एक महिला का अपमान हो रहा था तब भाजपाई जय श्री राम का नारा लगा रहे थे पर ऑन भाजपाइयों को यह मालूम नहीं कि राम तो मर्यादा पुरुषोत्तम है उन्होंने नारी की अस्मिता बचाने के लिए पूरे लंका का दहन कर दिया था आप क्या चीज हो सभी विधायकों ने मंच से कांग्रेसी नेत्री कलावती भूरिया पर अपमानजनक टिप्पणी का विरोध किया है प्रशासन ने बिना दबाव में कार्रवाई की मांग की वहीं अलीराजपुर जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल ने कहा कि अगर एट्रोसिटी एक्ट के तहत कार्रवाई नहीं की तो अलीराजपुर जिले को बंद कर चक्का जाम किया जाएगा जिसकी समस्त जवाबदारी प्रशासन कि रहेगी कार व बाइक में विभिन्न ग्रामों को हजारों की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता सम्मिलित हुए ।
Post a Comment