Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से अमित जैन (नेताजी) की रिपोर्ट

Polio medicine is being given to children going from house to house, two drops of life.

झाबुआ । राष्ट्रव्यापी पल्स पोलियों अभियान की शुरूआत 31 जनवरी, रविवार से हो गई है। इसी क्रम में जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा यह अभियान संचालित किया जा रहा है।


जिला मुख्यालय झाबुआ पर पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर रोहित सिंह द्वारा जिला चिकित्सालय में बच्ची को ‘‘दो बूंद जिंदगी की’’ पिलाकर किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से सीएमएचओ डॉ जयपालसिंह ठाकुर, सिविल सर्जन डॉ बीएस बघेल, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ राहुल गणावा, आरएमओ डॉ सावन सिंह चैहान, डॉ. सचिन बावनिया शहरी नोडल, डॉ. संदीप चोपड़ा शिशु रोग विषेषज्ञ, डॉ प्रदीप डोडवाल शिशु रोग, डॉ संदीप ठाकुर अस्थि रोग के साथ समस्त कार्यालयीन स्टाॅफ उपस्थित था। बाद जिला चिकित्सालय परिसर में केंद्र बनाकर स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा रविवार को शाम तक 0 से 5 वर्ष के बच्चों को पोलियोरोधी खुराक पिलाने का कार्य जारी रखा गया।

अभियान के प्रथम दिन संपूर्ण जिले के साथ झाबुआ शहर मे भी प्रमुख तिराहो-चैराहों एवं मुख्य बाजारों के अतिरिक्त काॅलोनियों मे भी पोलियों बुथ बनाकर 0-5 वर्ष के बच्चों को दवाई पिलाने का कार्य ट्रेनी नर्सेस एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मचारियों ने किया। दूसरे प्रमुख स्थानों पर केंद्रों के साथ स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा घर-घर जाकर दवाई पिलाने का कार्य भी संपादित हुआ। 

जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. राहुल गणावा ने बताया कि पल्स पोलियों अभियान के तहत जिले में कुल 2 लाख 6 हजार 9 बच्चों को दवाई पिलाने का लक्ष्य है, जिसके विपरित दो दिनो में 50 प्रतिषत से अधिक लक्ष्य की पूर्ति कर ली गई है। इस हेतु जिले में 503 बी-टाईप की टीम, 527 सी-टाईप की टीम, 52 ट्रांजिस्ट टीम एवं 10 मोबाईल टीम गठित की गई है। कुल वेक्सीनेटर की संख्या 2 हजार 121 है। कुल सुपरवाईजर 144 नियुक्ति किए गए है। इसके अलावा 7 पर्यवेक्षक की नियुक्तियां अभियान की माॅनिटरिंग हेतु की गई है।



Post a Comment

Previous Post Next Post