Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से ब्यूरो चीफ भगवान मुजाल्दा की रिपोर्ट

A large amount of illegal liquor was seized by the excise and police as part of a special campaign against illegal liquor.

धार । कलेक्टर आलोक कुमार सिंह एवं धार पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह के आदेशानुसार एवं सहायक आबकारी आयुक्त यशवंत धनोरा के मार्गदर्शन में अवैध शराब के विरुद्ध चलाए गए विशेष अभियान में एसडीओपी धरमपुरी श्रीमती मोनिका सिंह एवं सहायक जिला आबकारी अधिकारी धरमपुरी गोपाल सिंह राठौड के नेतृत्व में वृत्त धरमपुरी में मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आबकारी एवं पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा धरमपुरी क्षेत्र के बड़ीबुटी नाला एवं छोटीबूटी नाला, गुलजारी संयुक्त टीम द्वारा अल सुबह कार्यवाही कर 40,000 किलोग्राम महुआ लहान एवं 550 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवं मदिरा बनाने की सामग्री जप्त कर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)(क) के अंतर्गत 06 एंव 34 (2) 05 का प्रकरण इस प्रकार 11 प्रकरण कायम किये गए।


संयुक्त सामग्री का अनुमानित मूल्य लगभग 23,40,000/- रु है।

 उपरोक्त कार्यवाही सहायक जिला आबकारी अधिकारी, श्रीमती बंसती भूरिया, देवेश चतुर्वेदी, चंदन सिंह मीणा, राजेश जैन, प्रशांत मंडलोई, दिलीप कनासे धामनोद थाना प्रभारी राजकुमार यादव धरमपुरी थाना प्रभारी सुबोध क्षोत्रिय मांडव थाना प्रभारी विनय परमार आबकारी उप निरीक्षक एस.एन सिंगनाथ, एकता सोनकर, राजेंद्र सिंह चौहान, रोहित मुकाती, प्रीति मंडलोई पुलिस उप निरीक्षक विजय वास्केल, गंगा प्रसाद वर्मा, हिना कनेश, पुलिस सहायक उपनिरीक्षक शंकर सिंह मंडलोई, पदम सिंह भाटी एवं आबकारी धार पुलिस थाना नालछा, धामनोद, मांडव, धरमपुरी के स्टाफ द्वारा की गई।



Post a Comment

Previous Post Next Post