अग्रि भारत समाचार से गोपाल तेलगें की रिपोर्ट
निसरपुर । नर्मदा जयंती के शुभ अवसर पर मा नर्मदा के आँचल में स्थित मेघनाथ घाट पहुचकर भाजपा प्रदेश मंत्री जयदीप पटेल ने पूजन अर्चन कर माँ नर्मदा जी के श्री चरणों मे पुष्प अर्पित किए ।
मेघनाथ मंदिर में आयोजित भागवत कथा का लाभ लिया और कथावाचक जी का पुष्पहार पहनाकर उपस्थित सन्तो महात्माओं से आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर मंडी अध्यक्ष मोहन भाई भवरीय,श्रीराम पाटिदार मंडल अध्यक्ष देवेंद्र पाटिदार,जगदीश भाई कोणदा,महेश जी,गौरव पाटिदार ,चंचल पाटिदार सहित कुक्षी विधानसभा के साथ साथ आसपास से सेकड़ो की संख्या में धर्मप्रेमी जनमानस ने उपस्थित होकर माँ नर्मदा जी के पावन दर्शन कर धर्मलाभ लिया।
Post a Comment