Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से अमित जैन (नेताजी) की रिपोर्ट

2 players from the district selected for National Archery Championships 2020-21.

झाबुआ । 17वीं राज्य स्तरीय तीरंदाजी चैम्पियनशिप 2020-21 का आयोजन 11 एवं 12 फरवरी 2021 को राज्य तीरंदाजी अकादमी जबलपुर में किया गया। जिसमें तीरंदाजी सह प्रशिक्षण केन्द्र के 13 खिलाडियों ने भाग लिया । राज्य स्तरीय तीरंदाजी चैम्पियनशिप 2020-21 में झाबुआ जिले के तीरंदाजी खिलाडियों ने कुल 8 रजत पदक प्राप्त कर जिले को गौरान्वित किया हैं। तीरंदाजी सह प्रशिक्षण केन्द्र झाबुआ की बालिका खिलाडी कु0 सलोनी भूरिया एवं बालक खिलाडी श्री धर्मेन्द्र डामोर, का चयन 7 मार्च 2021 से 16 मार्च 2021 तक देहरादून (उतराखण्ड) में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय तीरंदाजी चैम्पियनशिप 2020-21 के लिए किया गया हैंं।


तीरंदाजी सह प्रशिक्षण केन्द्र के खिलाडियों की इस उपलब्धी पर कलेक्टर श्री रोहित सिंह पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष गुप्ता, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन, जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी श्री विजय कुमार सलाम, तीरंदाजी प्रशिक्षक श्री जयन्तीलाल परमार, श्री जेवेन्द्र बोराडे, श्री कालुसिंह राठौर, श्री अवलोक शर्मा, सुश्री शिफाली मसीह आदि के द्वारा बधाई दी गई एवं आगामी प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन किये जाने के लिए शुभकामनायें दी गई है।



Post a Comment

Previous Post Next Post