अग्रि भारत समाचार से कौस्तुभ व्यास की रिपोर्ट
काकनवानी । राष्ट्रीय सुरक्षा माह के अंतर्गत gr इंफ़्रा प्रोजेक्ट लिमिटेड़ पैकेज नम्बर 25 के अंतर्गत थांदला से काकनवानी मार्ग आने वाले वाहन चालकों को यातायात के नियम एवं गाड़ी वाहन चलाते हुवे हेलमेट पहनना क्यो आवश्यक है उसकी जानकारी gr इंफ़्रा प्रोजेक्ट लिमिटेड पैकेज नम्बर 25 कम्पनी के अधिकारियों द्वारा दी गई एवम वाहन चालकों को हेलमेट वितरित किये गए जिसमें प्रमुख रूप से प्रोजेक्ट मैनेजर श्री मंगलेश पांडे जी NHAI के RE श्री नीलेश जैन जी एवम काकनवानी थाना प्रभारी श्री दिनेश भवँर जी एवम सेफ्टी मैनेजर श्री इकबाल जी राठौर एवम हाइवे मेनजर श्री पवन मिश्रा जी dpm साहब प्रदीप जी जाडोन dpm श्री छगनलाल मीणा जी अकाउंटेंट श्री खेताराम जी उपस्थित थे।
Post a Comment