Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से राकेश लछेटा की रिपोर्ट

Looting of millions under the nose of the police, looting of millions with silver jewelery by unknown thieves in Jain temple.

झकनावदा । पुलिस की नदारता के चलते नगर में विगत कई माह से छोटी मोटी चोरियों को अंजाम देने वाले अज्ञात चोरों ने पुलिस की विफलता के कारण सादर बाज़ार स्थित श्री केशरिया नाथ जैन मंदिर पर मध्य रात्रि 12:30 से 2:30 के बीच कुछ अज्ञात बदमाश चोरों ने जैन मंदिर के मुख्य द्वार के ताले तोड़ कर इस मंदिर में रखा भंडार तोड़ दिया जिसमें मंदिर के व्यवस्थापक निर्मल कुमार मांडोत द्वारा बताया जा रहा है कि भण्डारे के साथ ही मंदिर में प्रतिमाओं पर चढ़े चाँदी के मुकुट एवं अन्य आभूषणों की भी अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर भाग निकले यह घटना का पता चला जब रोज़ की तरह मंदिर के पुजारी एवं मंदिर व्यवस्थापक के बड़े भाई कनहय लाल जी रोज की तरह मंदिर की सफ़ाई के लिए मंदिर परिषर पहुँचे तो उन्होंने देखा की मंदिर के ताले टूटे पड़े हे तो उन्होंने तुरंत झकनावदा चोकि प्रभारी को सूचना दी जिस के बाद मंदिर परिषर के बाहर समाज जन एकत्रित हुए वही घटना स्थल पर रायपुरिया टी.आई तेजमल पवार मोके पर पहुँचे ओर उन्होंने जानकारी देते हुए बताया की डॉग इसकोट टीम को बुलवाया हे जिस के बाद पूरे मामले की बारीकी से जाच की जाए की आप को बतादे की विगत कई माह से झकनावदा में किराना दुकानों , दो पहिया वाहन एवं आस पास के एरिया से खेत पर रखी सिंचाई पानी को मोटरों की भी आघात चोरों द्वार लूट की वारदात को अंजाम दिया लेकिन पुलिस की विफलता के चलते आज तक अज्ञात चोरों का कोई ख़ुलासा नहीं किया गया इसी के चलते झकनावदा में आज बड़ी घटना को अंजाम दिया । वही शनिवार प्रातः 7 बजे डॉग स्पॉट टीम घटना स्थल पर पहुँची वही एस.ड़ी.ओ.पी. मेडम, टी. आई. तेजमल पवाँर जाँच में जुटेे।




Post a Comment

Previous Post Next Post