Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से अली अकबर चल्लावाला की रिपोर्ट

Come make cleanliness in Meghnagar to No 1 block will be built at the intersection Hitech Chowpatty

मेघनगर । नगर परिषद में स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के लिए विशेष तैयारियों प्रारंभ कर स्वच्छता सर्वेक्षण में नंबर वन रेकिंग पर आने के लिए कार्ययोजना तैयार की है। मेघनगर के प्रशासक एल एन गर्ग एवं नगर परिषद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने नगर के कई सामाजिक संगठन व रोटरी क्लब अपना, पत्रकार संगठन के बैठकों दौर प्रारंभ कर दिया है । स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के अनुसार दिए गए गाइडलाइंस के अनुसार अधिक से अधिक अंक प्राप्त करने की व्यूहि रचना की गई। जिसमे समस्त अधिकारियों, स्वच्छ भारत मिशन की टीम समयबद्ध कार्यों को पूर्ण करने की योजना तैयार की गयी है।


मेघनगर एस डी एम का कहना है...

नगर को स्वच्छ रखना हमारा सर्वोपरि लक्ष्य है।मेघनगर स्वच्छता रैंकिंग वर्ष 2019/20 मे गुजरात राजस्थान मध्यप्रदेश के पूरे रूलर में रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन करते हुए सभी के मेहनत और जनता के आशीर्वाद 438 नंबर पर आए है, जिसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं। टॉप 100 नंबर पर आने का लक्ष्य दिया है।शौचालयों के आस पास लगने वाले अतिक्रमण को पुनः स्थायी रूप से हटाया जाएगा ताकि जनता को परेशानियों का सामना न करना पड़े, शौचालय कर्मचारी को भी इस संबंध में निर्देश जारी किए जाएंगे। इन शौचालयों का औचक निरीक्षण कर कार्यवाही करेंगे। सार्वजनिक शौचालयों और मूत्रालयों की समुचित सफाई की जाएगी और सफाई कार्य की मोनेटरिंग भी की जाएगी। छोटी-बड़ी कूड़ा कलेक्शन गाड़ियों में स्वच्छ्ता गीत, और स्वच्छता संदेश प्रसारित किए जाएंगे, साथ ही डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन को और सुदृण कर उसकी मोनिटरिंग भी की जाएगी। इसके अतिरिक्त सूखे एवं गीले कूड़े को घर-घर स्तर पर अलग किया जाने के लिए वर्ड स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जाए। होम कम्पोस्टिंग की जाएगी। जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।

   

चौपाटी निर्माण में समाजसेवी विनोद बाफना बढ़-चढ़कर करेंगे सहयोग

आने वाले कुछ ही दिनों में ब्लॉक ऑफिस रेलवे फाटक चौराहा एक सुंदर हाईटेक चौपाटी में तब्दील होगा नगर परिषद मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त चौराहे पर विद्युत साज-सज्जा अल्पाहार के ठेले पोधरोपण प्याऊ चोपाटी बोर्ड जमीन समतलीकरण का कार्य बहुत तेज गति से प्रारंभ किया जाएगा उक्त कार्य में नगर के समाजसेवी विनोद बाफना द्वारा स्वच्छ भारत मिशन में सहयोग करते हुए चौपाटी को तैयार करने की 20% राशि व चौपाटी का ड्राइंग स्केच इंजीनियर से तैयार करवाया जाएगा। चौपाटी को तैयार करने में परिषद द्वारा सहयोग करने की अपील की गई है। इतना ही नहीं वार्ड क्रमांक 11 में स्वर्गीय रणजीत सिंह बाफना की स्मृति में निशुल्क डस्टबिन वितरण किए जाएंगे जो कि नगर परिषद की आदर्श मॉडल वार्ड घोषित होगा


मुख्य कार्यपालन अधिकारी विकास डावर का कहना

स्वच्छता सर्वेक्षण की दिशा में टॉप पायदान पर जाने के लिए नगर में कई जगह वॉल पेंटिंग कराई गई है एप नबर फॉलो लिंक के माध्यम मिशन के 6000 अंकों में 1800 नंबरों को आम जनता के माध्यम से अर्जित करने की अपील की जा रही है। समस्त छोटे कूड़ाघरो को समाप्त किया जाएगा। मुख्य सड़क किनारे कूड़ा न डाला जाए। इसके स्थान पर डोर टू डोर कूड़ा कॉलेक्श होगा। मुख्य बाजारो में दो शिफ्टो में सफाई कार्य कराये जाए। - स्वच्छता सर्वेक्षण से पहले होगा ट्रायल, स्वच्छ वार्ड प्रतियोगिता के माध्यम से प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्वच्छ वार्ड, किये जायेंगे । स्वच्छता सर्वेक्षण में स्वच्छ वार्ड प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, जिसमे सबसे अच्छे तीन वार्डों को पुरष्कृत भी किया जाएगा। साथ ही वार्डों में 1 सप्ताह के अंदर स्वच्छ वार्ड प्रोत्साहन समितियों को बनाकर स्वच्छ वार्ड और स्वच्छता सर्वेक्षण में जनता की सहभागिता सुनिश्चित कराई जाएगी। - प्रमुख बाजारों में 3 समय सफाई कराए। स्वच्छता सर्वेक्षण हेतु वार्ड वार टोली बनाई जाएंगी। प्रत्येक सप्ताह कार्ययोजना पर कितना अमल हुआ।ऑनलाइन प्रशिक्षण जोनवार समस्त सफाई कर्मचारियों का हेल्थ चेक अप कैम्प लगाकर किया जाएगा। प्रत्येक सप्ताह बैठक करके कार्य योजना पर कितना अमल हुआ यह भी विशेष निगाह मेघनगर एस डी एम द्वारा रखी जाएगी। स्वच्छता सर्वेक्षण में स्वच्छता नहीं रखने एवं बार-बार गंदगी फैलाने वालों पर भारी पेनल्टी लगाने की भी तैयारी की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post