अग्रि भारत समाचार से ब्यूरो चीफ शफकत दाऊदी की रिपोर्ट मो.न.9893790186
अलीराजपुर । कलेक्टर सुरभि गुप्ता की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक कलेक्टोरेट सभाकक्ष अलीराजपुर में आयोजित हुई। बैठक में स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं, राष्ट्रीय कार्यक्रमों एवं जिले में स्वास्थ्य सेवाओं संबंधित कार्यों एवं प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में कलेक्टर गुप्ता ने स्वास्थ्य योजनाओं और कार्यक्रमों की बिन्दुवार समीक्षा की। बैठक में आर.सी.एच अनमोल एप्प की प्रगति की समीक्षा करते हुए काम में प्रगति के निर्देश दिए गए। गंभीर रक्त अल्पता वोल व्यक्तियों की मॉनिटरिंग एवं संबंधित तक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने संबंधित निर्देश दिए। जिले में संस्थागत प्रसव शत प्रतिशत सुनिष्चित करने के निर्देश देते हुए मैदानी स्तर पर मॉनिटरिंग के निर्देश दिए। कलेक्टर गुप्ता ने निर्देश दिए कि मैदानी स्तर अमला यह सुनिष्चित कराए कि किसी भी स्थिति में होम डिलीवरी ना हो।
बी.एम.ओ इसके लिए सघन मॉनिटरिंग एवं समीक्षा करें। बैठक में डिलीवरी पाइंट की समीक्षा करते हुए प्रत्येक डिलीवरी पाइंट के क्षेत्र अंतर्गत यह सुनिष्चित किया जाए कि मैदानी स्तर का अमला जिसमें आशा, आंगनवाडी, ए.एन.एम और सुपर वाइजर्स के पास प्रत्येक गर्भवती महिला की जानकारी और प्रसव की तिथि की जानकारी हो तथा संबंधित का गर्भवती महिला का संस्थागत प्रसव सुनिष्चित कराया जाए। बैठक में जननी सुरक्षा योजना, प्रसुती सहायता योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए लंबित कार्य को समय सीमा में पूर्ण किया जाए। बैठक में आर.बी.एस.के के तहत जिले में किये गए सर्वे कार्य के तहत स्क्रीनिंग कार्य को प्रारंभ करने के निर्देश दिए। एनसीडी प्रोग्राम के तहत मेडीकल आफिसर द्वारा परीक्षण करते हुए प्रगति सुनिष्चित कराई जाने के निर्देश दिए गए। बैठक में जिले के समस्त एन.आर.सी केन्द्रों पर अति कुपोशित एवं कुपोशित बच्चों को भर्ती कराए जाने के निर्देश दिए।
कलेक्टर गुप्ता ने निर्देश दिए कि जिले के समस्त एन.आर.सी केन्द्रों पर कुपोशित बच्चों को भर्ती कराया जाए। बैठक में राष्ट्रीय परिवार नियोजन कार्यक्रम की समीक्षा की गई। मलेरिया नियंत्रण कार्यक्रम्र की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए तथा प्रभावित क्षेत्र में दवाई का छिडकाव, मच्छरदानी वितरण एवं आमजन में आवष्यक जनजागरूकता हेतु विशेष प्रयास किये जाने के निर्देश दिए। बैठक में दस्तक अभियान के संबंध में निर्देश देते हुए कहा कि दस्तक अभियान की मूल भावना के अनुसार मैदानी स्तर पर कार्य क्रियान्वयन सुनिष्चित किया जाए। बैठक में राष्ट्रीय क्षय रोग नियंत्रण कार्यक्रम की समीक्षा की गई। बैठक में जिला क्षय रोग नियंत्रण कार्यक्रम की मॉनिटरिंग हेतु उपस्थित टीम के प्रतिनिधिगण ने जिले में क्षय रोग नियंत्रण हेतु किये जा रहे कार्यों के तहत फील्ड भ्रमण के अनुभव साझा किये। बैठक में सी.एम.एच.ओ डॉ. प्रकाश ढोके, डी.पी.एम डॉ. प्रीती राठौर, सिविल सर्जन डॉ. के.सी. गुप्ता सहित समस्त बी.एम.ओ, स्वास्थ्य कार्यक्रमों से जुडे जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।
Post a Comment