अग्रि भारत समाचार से राकेश लछेटा की रिपोर्ट
झकनावदा । नगर में विगत कई वर्षों से अपनी एक अलग ही पहचान बनाने में एवं हर गली से गुजरते हुए बच्चो, बुढो ओर ओरतो को राम राम कर बोलने वाली किन्नर शांतिजान का शुक्रवार को अचानक इंतकाल हो गया। शांतिजान के इंतकाल की खबर सुनते ही पूरे नगर में शोक का माहौल छा गया। उनके निवास पर चाहने वालो का बड़ी संख्या में जमावड़ा लग गया। सरल स्वभावी एवं मिलनसार प्रवर्ति की शांतिजान के आकस्मिक निधन पर सर्व धर्म के लोगो द्वारा शोक संवेदनाएं व्यक्त करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है। दोपहर में शांतिजान का जनाजा निकालकर झकनावदा मधु कन्या नदी के तट पर स्थित कब्रिस्तान पर दफनाया गया।
Post a Comment