Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News
अग्रि भारत समाचार से कादर शेख की रिपोर्ट
Congress blocked road against the central government's anti-farmer bill
थांदला । ब्लॉक कांग्रेस कमेटी थांदला द्वारा आज पुराने नगर पंचायत चौराहा पर किसान बिल के विरोध में चक्काजाम किया गया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा केंद्र सरकार के कृषि बिल के विरोध में विरोध प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की गई। इस अवसर पर क्षेत्रिय विधायक वीरसिंह भूरिया ने कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों का खामियाजा हमारे देश के अन्नदाता भुगत रहे हैं।काला कृषि कानून बिल लाकर केंद्र की सरकार ने किसानों के साथ धोखा किया है, किसानों की आवाज को दबाया जा रहा है विगत 70 दिन से भी अधिक समय तक देश के अन्नदाता शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं मगर किसानों की बात को सुनना भी सरकार पसंद नहीं कर रही है, उल्टे उन पर आंतकवादी, देशद्रोही, व राजनीती से प्रेरित आंदोलन बता रही हैं। यह केन्द्र की सरकार किसान विरोधी मानसिकता को दर्शाता है। सरकार अपनी हठधर्मिता व तानाशाही रवैया अपनाकर किसानों के आंदोलन के कुचक्र को तोड़ना चाह रही है। केंद्र सरकार खुद ही कानून को वापस लेने के बजाय उल्टे किसानों के ऊपर मनगढ़ंत आरोप लगा रही है। 

प्रर्दशन को ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष गेंदाल डामोर, जिला किसान कांग्रेस के अध्यक्ष नंदलाल मैड़, कांग्रेस प्रवक्ता विकास रावत, पूर्व जनपद अध्यक्ष चैनसिंह डामोर आदि ने अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर नपं उपाध्यक्ष मनीष बघेल, विधानसभा युकां अध्यक्ष राजेश डामोर, पार्षद आनंद चौहान, सुधीर भाबोर, धनराज चौहान, मोईनुद्दीन खान, हरिश पंचाल, सरपंच दीपक बिलवाल, चतरू खोखर, शंकर डामोर, रालू वसूनिया, देवा डामोर, हवा खड़िया, युवा नेता अरुण ओहारी, सुनिल चरपोटा, जयसिंह वसुनिया, मसूल भूरिया, रूसमाल मैंड़ा, मुकेश भाबोर, मुकेश निनामा, आदि कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे। अंत में अनुविभागीय अधिकारी अनिल भाना को महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया गया।


Post a Comment

Previous Post Next Post