Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से सरदार सिंह देसाई की रिपोर्ट

Success in capturing the prize money crook Gania aka Ganu of 50 thousand.

कुक्षी । श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री आदित्य प्रताप सिंह व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री देवेन्द्र पाटीदार जिला धार एवं एसडीओपी महोदय कुक्षी श्री एव्ही सिंह के दिशा-निदेZशन में फरार ईनामी बदमाशो की धर पकड़ हेतु चलाए जा रहे अभीयान के तहत दिनांक 18.02.2021 को प्राप्त सूचना पर से पुलिस थाना कुक्षी के निरीक्षक केण्एसण् गेहलोत एवं थाना टाण्डा की पुलिस टीम को हमराह लेकर ग्राम पिपरानी फंटा में दबीश देकर थाना टाण्डा के 50 हजार के फरार ईनामी बदमाश गनिया उफZ गणू पिता भुवानसिंह जाति मेहड़ा (भील), उम्र 24 वषZ, निवासी नाका फल्या, ग्राम भुतिया, थाना टाण्डा को मय एक देशी बारह बोर कट्टा एवं 02 राउण्ड एवं एक मोटर सायकल के गिरफ्तार किया गया।


आरोपीयों द्वारा किए फायर थाना प्रभारी को छू कर निकली गोली:- वक्त घटना आरोपीयों द्वारा पुलिस के उपर बंदुको एवं देशी कट्टे से जान से मारने की नियत से फायर किए गए जिसमें आरोपीयो की गोली थाना टाण्डा के शासकीय वाहन के फ्रंट ग्लास को फोड़ती हुई थाना प्रभारी उनि विजय वास्कले के सीने को छुते हुवे निकली थी। आरोपी गनिया उफZ गणू पिता भुवानसिंह जाति मेहड़ा (भील), उम्र 24 वषZ, निवासी नाका फल्या, ग्राम भुतिया, थाना टाण्डा के विरूद्ध थाना टाण्डा पर अपराध क्र 185/18 धारा 353, 332, 323, 147, 148, 149, 341 भादवि, अपराध क्र 45/2021 धारा 363, 365, 342, 506 भादवि, 46/2021 धारा 147,148,149,307,353,332 भादवि व 3,4 शासकीय संपत्त्िा क्षति निवारण अध्िानियम 1984 एवं 25/27 आम्सZ एक्ट एवं थाना सरदारपुर के अपराध क्र 262/18 धारा 459, 380 भादवि, अप क्र 268/18 धारा 459, 380 भादवि, अप क्र 338/18 धारा 395, 307, 353, 332 भादवि 25/27 आम्सZ एक्ट, थाना गंधवानी के अपराध क्र 296/18 धारा 395, 396, 397 भादवि के अपराध पंजिबद्ध है। 


इनकी रही सराहनीय भुमिका:- उक्त आरोपी को पकड़ने में थाना प्रभारी कुक्षी श्री केण्एसण् गेहलोत एवं थाना प्रभारी टाण्डा उनि विजय वास्कले, सउनि बीएस परिहार, सउनि सउनि जगदीशचन्द्र निनामा, सउनि कीतZनसिंह नायक, सउनि जगदीशचन्द्र पटेल, प्रआर 745 हरेसिंह मुवेल, प्रआर 658 दिवाकर बैस, आर.538 अंकित रघुवंशी, आर.985 भानुप्रतापसिह, आर.987 राहुल भदोरिया, आर.990 राजकुमार, आर.994 नीरज कुमार व आर.1042 अमरसिह चैधरी, आरक्षक मनिष, आरक्षक अजुZन, आरक्षक गणपत, आरक्षक मनोज बडेZ आरक्षक मनीष पालए आरक्षक राहुल सोलंकी की सराहनीय भूमिका रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post