Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

मध्य भारत संपादक अली असगर बोहरा मो.न.8962728652

In protest against inflation, Jhabua Nagar was completely closed since morning, after which the Congress submitted a memorandum to the President of His Excellency the SDM.

झाबुआ । मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर संपूर्ण प्रदेश मैं पेट्रोल डीजल गैस की बढ़ती कीमतों व केंद्र व राज्य सरकार के उदासीन रवैए को लेकर 20 फरवरी को आधे दिन का बंद आयोजित था नगर की जनता वह व्यापारी गणों का इस आह्वान पर पूर्ण रुप से समर्थन मिला जिसकी वजह से प्रातः से ही सभी प्रतिष्ठान संपूर्ण नगर के बंद रहे और महंगाई के विरोध में स्वेच्छा पूर्वक एवं कांग्रेस द्वारा 1 दिन पूर्व ही पूरे नगर में मुनादी कर नगर की जनता एवं व्यापारियों से आधे दिन बन्द रखने का आग्रह किया गया था जिसका पूर्ण रूप से कांग्रेस को सहयोग प्राप्त हुआ प्रातः काल से ही युवा कांग्रेस एनएसयूआई के कार्यकर्ता गण दुपहिया वाहनों पर कांग्रेस पार्टी के झंडे व नारेबाजी करते हुए भ्रमण करते रहे नगर में इक्का-दुक्का दुकान मालिक जिनकी आधी खुली हुई पाई गई उन्हें भी विनम्रता पूर्वक आग्रह करके बंद करवाने में लगे रहे दोपहर 1:00 बजे समस्त कांग्रेस जन बस स्टैंड स्थित गांधी प्रतिमा स्थल पर एकत्रित होकर नगर के प्रमुख मार्गो से नारेबाजी करते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंचे जहां एसडीएम को महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन प्रेषित किया इसके पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता ने कहां की केंद्र सरकार के क्रियाकलापों को लेकर देश में माहौल जनता के हित में नहीं चल रहा है महंगाई से आमजन का जीना दूभर हो रहा है सरकार नुमाइंदे कुंभकरण की नींद सोए हुए हैं आज विपक्ष का कर्तव्य है कि वह जनता के हितार्थ के लिए सरकार के खिलाफ आवाज उठाने पर बाध्य होना पड़ रहा है ज्ञापन का वाचन एनएसयूआई जिला अध्यक्ष विनय भाबोर ने किया इस अवसर पर युवा नेता आशीष भूरिया जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष विजय भाबर संभागीय प्रवक्ता साबिर फिटवेल शहर कांग्रेस अध्यक्ष गौरव सक्सेना ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कान्हा गुड़िया जिला काग्रेस प्रवक्ता हर्ष भट्ट आचार्य नामदेव पार्षद अविनाश डोडिया र गोपाल शर्मा बबलू कटारा बंटी डामोर आई टी सेल अध्यक्ष हर्ष जैन सुनील भूरिया वसीम सैयद इश्तियाक खान थावरिया डामोर कीलू भूरिया नटवर डोडियार निखिल सेठिया विशाल राठौड़ रिजवान खान ओवैस जमील मुकेश वसुनिया आदि ने प्रदेश कांग्रेस द्वारा बंद के आह्वान को सफल बनाने में जुटे रहे।




Post a Comment

Previous Post Next Post