अग्रि भारत समाचार से अली अकबर चल्लावाला की रिपोर्ट
मेघनगर । नगर परिषद के नेतृत्व में मेघनगर शहर में स्वछता सर्वेक्षण 2021 के अंतर्गत आमजन को जागरूक करने के लिए मेघनगर शासकीय हाई सेकेंडरी बालक एवं बालिका स्कूल के छात्र छात्राओं ने स्वच्छता रैली निकाली। रैली के माध्यम से बालक बालिकाओं ने हाथ में तख्तियां लेकर आमजन से अपील की कि वे गीला व सूखा कूड़ा अलग- अलग हरे व नीले डस्टबीन में डालें व पॉलीथिन का प्रयोग न करें। थैला नारे के साथ पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। रैली संदेश में पौधे लगाने का आह्वान भी किया गया। रेली कन्या माध्यमिक विद्यालय से साईं चौराहा ब्लॉक ऑफिस बस स्टैंड मुख्य बाजार होती हुई पुनः रैली स्कूल पहुंची। नगर परिषद द्वारा लगातार स्वच्छता को लेकर आमजन को जागरूक किया जा रहा है...ताकि स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में मेघनगर शहर श्रेष्ठ पायदान पर पहुंचे। इस अवसर पर रोटरी क्लब अपनाने निशुल्क रैली में प्रतिभागी लेने वाले बालक बालिकाओं को मास के वितरण किया इस अवसर पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष पंकज राका सचिव राजेश भंडारी रोटेरियन महेश प्रजापत मांगीलाल नायक सुमित मुथा निलेश भानपुरा आदि ने सेवा दी। रैली में मुख्य रूप से मेघनगर एस डी एम एल एन गर्ग नगर परिषद मुख्य कार्यपालन अधिकारी विकास डावर स्वच्छता पर्यवेक्षक माधव सिंह चौहान बी ओ जी एस देवहरे प्राचार्य बालक स्कूल दिलीप नायक सी एस सी कयूम खान रोटरी क्लब अपना के अध्यक्ष सचिव एवं रोटेरियन साथियों के साथ समाज सेवी पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।
रोटरी क्लब चलाएगा डस्टबिन अभियान एवं नगर को करेगा पॉलिथीन मुक्त
रोटरी क्लब के अध्यक्ष पंकज राका एवं सचिव राजेश भंडारी ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर रोटरी क्लब अपना मेघनगर प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में कार्य करेगा रोटरी क्लब के संरक्षक भरत मिस्त्री वरिष्ठ रोटेरियन विनोद बाफना ने कहा कि रोटरी आर सी सी क्लब के साथ स्कूली बालक बालिकाओं का इंटरेक्ट क्लब कागज व कपड़ों की पॉलिथीन बनाकर निःषुल्क वितरित करेगा। जिससे नगर को पॉलिथीन मुक्त रखा जाएगा। रोटरी द्वारा नगर के सामाजिक सहयोग से डस्टबिन एकत्रीकरण अभियान चला कर डस्टबिन एकत्रीकरण का कार्य किया जाएगा व सभी सामाजिक संगठनों के साथ निशुल्क वितरण भी किए जाएंगे । इन छोटे-छोटे प्रयासों से निश्चित रूप से मेघनगर स्वच्छता की दिशा में सर्वश्रेष्ठ पायदान हासिल करेगा।
Post a Comment