Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से ब्यूरो चीफ शफ़क़त दाऊदी की रिपोर्ट मो.न.9893790186

If Ex Chief Minister Uma Bharti starts a liquor ban campaign in this district we will have a grand welcome Congress District President Mahesh Patel

अलिराजपुर । मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री एवं कलेक्टर की सद्धबुद्धि हेतु यज्ञ एवं सुंदरकाण्ड कराएंगी जिला कांग्रेस म.प्र.की पुर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा नेत्री उमा भारती आगामी 08 मार्च से प्रदेशभर मे शराब बंदी अभियान की शरुआत करने जा रही है। उमा भारती अगर प्रदेश के आदिवासी बाहुल्य अलीराजपुर जिले से शराब बंदी की शरुआत करती है तो हम सब मिलकर उनका समर्थन कर भव्य स्वागत करेंगे। जिला आबकारी विभाग अधिकारी एवं कतिपय ठेकेदारो की मिलिभगत से जिले मे अवैध शराब का कारौबार धडल्ले से चल रहा है। उन पर अभी तक जिला प्रशासन द्धारा कोई प्रभावी कार्यवाही नही की गई है। इस मामले को लेकर जिला कांग्रेस द्धारा आगामी दिनो मे जिला मुख्यालय पर मुख्यमंत्री एवं कलेक्टर की सद्धबुद्धि हेतु यज्ञ एवं सुंदकाण्ड का आयोजन किया जाएंगा। उक्त बाते सोमवार को जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष महेश पटेल ने जिला कांग्रेस कार्यालय पर एक पत्रकार वार्ता मे कही। जिले मे बैखोफ हो रहा अवैध शराब का परिवहन महेश पटेल ने प्रदेश को नशा मुक्त बनाने मे अपना समर्थन देते हुए कहा कि उमा भारती शराब बंदी को लेकर 08 मार्च से अभियान चलाने की घोषणा की है, जो एक अच्छी पहल है। इस अभियान की शुरुआत आदिवासी बाहूल्य अलीराजपुर जिले से होना चाहिए, क्योंकि इस जिले से शराब माफीयाओ द्वारा बडी मात्रा मे अवैध शराब का परिवहन किया जा रहा है। महेश पटेल मे बताया कि जिले के अंतर्गत उमराली, सोण्डवा, छकतला, कट्ठीवाडा, चंद्रशेखर आजाद नगर, जोबट, नानपुर, उदयगढ, आंबुआ, चांदपुर एवं सेजावाड़ा में स्थित शासकीय देशी-विदेशी शराब की दुकानों पर आबकारी विभाग, पुलिस विभाग एवं शराब ठेकेदारों की मिलीभगत से इन दिनों बड़े पैमाने पर अवैध शराब विक्रय का कारोबार जोर-शोर से चल रहा है। इन दुकानों से वाहनों के माध्यम से जिले एवं समीपवर्ती गुजरात, महाराष्ट्र प्रांत में अवैध रूप से शराब का परिवहन किया जा रहा है। सरकारी दूकानों पर तीन बोतल से ज्यादा शराब देने का प्रावधान नहीं है, परंतु दूकानों से अवैध रूप से छोटे-बड़े वाहनों से रात-दिन बडी मात्रा में शराब बिक रही है। ठेकेदारों ने इन गोदामों में बड़ी मात्रा में अवैध रूप से शराब का भंडारण कर रखा है। शराब ठेकेदारों के सरकारी गोदामों की भी सघन जांच होना चाहिए। आबकारी अधिकारी पर कार्यवाही ना होना समझ से परे..!


महेश पटेल ने बताया कि शराब माफिया खूलेआम आबकारी विभाग के संरक्षण मे नकली जहरीली शराब जिले मे सप्लाई हो रही है। अवैध शराब परिवहन रौकने तथा जिला आबकारी अधिकारी विनय रंगशाही के खिलाफ कार्यवाही को लेकर हमारे द्वारा पूर्व मे कई बार कलेक्टर सुरभि गुप्ता को पत्राचार से अवगत कराया गया है। बावजुद इसके अभी तक जिला प्रशासन द्धारा कोई कार्यवाही की गई, ना हि जवाब दिया गया। जिला प्रशासन द्धारा आबकारी अधिकारी पर कोई कार्यवाही ना करना कई प्रकार की शंकाओ को जन्म देता है। उन्होने बताया कि आबकारी अधिकारी रंगशाही जो कि अधिकांश जिला मुख्यालय पर ना रहते हुए इंदौर से ही अपना दफ्तर चला रहे है। उन्होने जिले को अवैध शराब माफीयाओ को सुर्पुद कर दिया है। जिससे शराब माफियाओ को होसले बुलंद होते जा रहे है। इस मामले को लेकर जिला कांग्रेस आगामी दिनो मे शहरी एवं ग्रामिण जनता के साथ मुख्यमंत्री ओर कलेक्टर की सद्धबुद्धि के लिए यज्ञ ओर सुंदरकाण्ड का आयोजन करेंगी। इस दौरान जिला कांग्रेस मिडिया प्रभारी रफीक कुरैशी, कांग्रेसी नेता राजेंद्र टवली, केलाश चोहान, ललीत जेन, सुरेश परिहार आदि मोजुद थे।



Post a Comment

Previous Post Next Post