अग्रि भारत समाचार से रशीदा पीठावाला रिपोर्ट
इंदौर । शहर के जाल सभागार में शौर्य नमन, इंदौर टॉक, कौटिल्य अकादमी एवं स्टेट प्रेस क्लब, मध्य प्रदेश द्वारा जगजीत सिंह जी की जन्म जयंती के अवसर पर आयोजित 'पैशन' जिसमें विनीत शुक्ला जी ने जगजीत साहब की ग़ज़लों को स्वर दिया। इस अवसर पर संस्था शौर्य नमन द्वारा हिन्दी भाषा के वृहद स्तरीय प्रचार के लिए मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अर्पण जैन 'अविचल' का सम्मान किया गया।
स्टेट प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रवीण कुमार खारीवाल, कोषाध्यक्ष कमल कस्तूरी, ख्यात शायर सतलज राहत ने यह सम्मान डॉ. जैन को दिया।
Post a Comment