अग्रि भारत समाचार से अमित जैन (नेताजी) की रिपोर्ट
झाबुआ । मध्यप्रदेश सहकारिता समिति कर्मचारी महासंघ भोपाल के बैनर तले प्रदेश की सहकारी समितियों के कर्मचारियों का प्रांतीय संगठन के कर्मचारियों द्वारा कल झाबुआ जिला मुख्यालय पर सहकारिता विभाग के डिप्टी कमिश्नर अम्बरीष वैध को प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान सहकारिता एव लोक सेवा प्रबंध न विभाग मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया, खाद्य नागरिक आपूर्ति एव उपभोक्ता सरक्षण विभाग मंत्री बिसाहु लाल सिंह के नाम ज्ञापन सोपा । इस ज्ञापन में समितियों के कर्मचारियों की उचित व न्यायोचित मांगो को शीघ्र पूरी करने की मांग की गईं वही आज मेघनगर में सहकारी सोसाइटी मर्यादित की दुकान के सामने सभी सेल्समैन हड़ताल पर बैठे ओर नारे लगाए, जिसमे सहकारी समितियों के प्रभारी प्रबन्धक,सहायक प्रबन्धक, विक्रेताओ,लेखापाल लिपिक, कम्प्यूटर आपरेटर भृत्य चोकीदार को शासकिय कर्मचारी घोषित कर मध्यप्रदेश सरकार के कर्मचारियों की भांति वेतन,भत्ता, बीमा एव अन्य सुविधाओं का लाभ मिलना चाहिए,साथ ही सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पी डी एस) में शाशन द्वारा जो राशन काटा गया उसका तुरन्त आवंटन किया जावे, प्रशासन द्वारा कर्मचारियों पर जो मामले दर्ज किए गए है उन्हें वापिस लेने के आदेश जारी किए जाए संस्थाओं को पीडीएस के कमीशन का भुगतान काफी समय से नही किया गया उसका भुगतान किया जावे,यदि हमारी मांगों को लेकर सरकार कोई ठोस कदम नही उठाती है तो 18 फरवरी को प्रदेश के समस्त कर्मचारियों द्वारा राजधानी भोपाल में आकर मुख्यमंत्री निवास का घेराव किया जावेगा साथ ही सामूहिक इस्तीफा सोपा जाएगा ।
Post a Comment