Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से ताहा दाऊदी की रिपोर्ट

Journalist association formed, Jitendra Vani Raj president Feroz Pathan became secretary.

नानपुर । गत दिनों नानपुर नगर के पत्रकारों की मीटिंग साईधाम परिसर पर आयोजित की गई ।क्षअध्यक्ष पद हेतु तीन दावेदारों ने दावेदारी प्रस्तुत की गई । मगर वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप क्षीरसागर, शफ़क़त दाउदी, जितेन्द्र प्रसाद वाणी ने सभी पत्रकारों मे आपसी तालमेल कर सर्वानुमति जितेन्द्र वाणी(राज) को अध्यक्ष पद हेतु मनोनीत किया गया।


 साथ ही अध्यक्ष सहित सम्पूर्ण कार्यकारणी का गठन किया गया जिसमे सचिव पद पर फिरोज पठान, उपाध्यक्ष द्वय-राजेश राठौड़,मांगीलाल वर्मा, सह सचिव- देवेन्द्र वाणी(शुभम), कोषाध्यक्ष देवेन्द्र सोनी(गुड्डू), सह कोषाध्यक्ष देवेंद्र (काका) वाणी, सांस्कृतिक सचिव- विवेकान्द गुप्ता, संभागीय प्रतिनिधि- मनीष जैन, ज़िला प्रतिनिधि- मनीष माली, तहसील प्रतिनिधि-जितेन्द्र (घोटु) वाणी, परामर्श दाता-डॉ• रामेश्वर गुप्ता, शफ़क़त दाउदी, संयोजक -प्रदीप क्षीरसागर व संरक्षक- जितेन्द्र प्रसाद वाणी को बनाया गया !कार्यकारणी सदस्य कन्हैया राय, मुर्शिद खान, भारत वर्मा मनोनीत किये गये।

निर्वतमान अध्यक्ष जितेन्द्र प्रसाद वाणी ने नवीन अध्यक्ष सहित पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा की पत्रकार संघ जनहित के मुद्दे को प्राथमिकता के साथ लेकर गरीब व पीड़ित जनों को प्रशासन से न्याय दिलाने मे कलम के माध्यम से आवाज उठाया गया !पत्रकार संघ के सयोजक प्रदीप क्षीरसागर ने सभी पदाधिकारियो को शुभकामनाए देते हुए कहा की नई टीम शीघ्र पत्रकार भवन की आवश्यक कार्यवाही पूर्ण कर भवन निर्माण प्रारम्भ करें ! वरिष्ठ पत्रकार शफ़क़त दाउदी ने शुभकामना देते हुए कहा की संघ के बैनर तले सांस्कृतिक, रचनात्मक व साहित्यिक कार्यकर्मो मे अभिरुचि दिखाए । श्री वाणी के अध्यक्ष बनने पर संघ अन्य साथियो सहित उनके ईष्ट मित्रो सहित वाणी समाज के अध्यक्ष राजेंद्र वाणी, पूर्व अध्यक्ष मनोहर लाल वाणी आलीराजपुर विधायक मुकेश पटेल, जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल, मुस्लिम समाज से हाजी सिराज भाया, हाजी चाँद मामा,पूर्व विधायक नागर सिँह चौहान, माली समाज अध्यक्ष मनीष माली, दाऊदी् बोहरा समाज से मुल्ला कैजारभाई दाऊदी, इकबाल भाई राज,हुजैफा मर्चेंट ,लाला यूसुफ, मुल्ला हुजैफा राज, हुजैफा जाना, पत्रकार आशिष वाघेला, आशुतोष पंचोली, रघु कोठारी, राकेश तवर, सुरेंद्र वर्मा, झाबुआ से चंद्रभानुसिह भदोरिया, जोबट से मनीष वाणी ने शुभकामनाए प्रेषित की गई है ।

नवनियुक्त अध्यक्ष जितेन्द्र वाणी राज ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा की आपने मुझ पर जो विश्वास जताया है उस पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूँगा । आगामी छ माह मे पत्रकार भवन की आधार शिला रखने का प्रयास किया जायेगा !पत्रकार समाज का दर्पण होता है, जनहित के मुद्दे को प्राथमिकता के साथ उठाया जायेगा ।



Post a Comment

Previous Post Next Post