Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से कादर शेख की रिपोर्ट

Covid 19 vaccination took 99 police personnel

थांदला । कोरोना से जंग जीतने की कवायद में अग्रसर भारत मे स्वास्थ्यकर्मियों के अभूतपूर्व योगदान के लिए प्राथमिक चरण में देश के सभी स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया गया वही कोरोना रोकथाम में दिन रात लगे पुलिस जवानों को भी टिके लगना शुरू हो गए है। इसी तारतम्य में झाबुआ जिले के थांदला नगर में कोविड वैक्सिनेशन के दूसरे चरण में थांदला ब्लॉक के 99 पुलिस जवानो को टीका लगाया गया उक्त जानकारी बीएमओ अनिल राठौड़ व डेटा इंट्री ऑपरेटर शैलेन्द्र शुक्ला ने दी। सबसे पहले थांदला एसडीओपी एम एस गवली ने टीका लगाने के बाद कहा कि आज उन्हें कोरोना काल के वे क्षण याद आ रहे है जब देश की जनता कोरोना महामारी के साथ दो वक्त की रोटी के लिए जूझ रही थी तब उनके साथ मिलकर सभी पुलिस जवानों ने जनता के हित में सख्त कदम भी उठाये थे। इस अवसर पर नोडल अधिकारी एस एस गड़रिया, ज्योतिबाला झणीया, बसंती धाकिया, हलीमा शेख, शोभना मुणिया, संगीता कटारा, जॉन खराड़ी, मनोहर पटेल, कालूसिंह परमार, बसंती अड़ आदि का सराहनीय योगदान रहा।




Post a Comment

Previous Post Next Post