मध्य भारत संपादक अली असगर बोहरा मो.न.8962728652
झाबुआ । कलेक्टर रोहित सिंह द्वारा मंगलवार को यहां कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में आम जनता की समस्याएं सुनी गई और उनका तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिए गए। इस जनसुनवाई में 66 आवेदन पत्र प्राप्त हुए। सिंह ने जिले में प्रति मंगलवार जिला मुख्यालय, अनुविभाग तथा विकास खण्ड स्तर पर जनसुनवाई आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। इन अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे आम जनता की समस्याएं प्राप्त होने पर उनका तत्काल निराकरण करें। प्रयास यह किया जाए की ग्राम पंचायत विकास खण्ड तथा तहसील स्तर पर समस्याओं का निराकरण सुनिश्चित किया जाए।
आम जनता को समस्याओं के निराकरण के लिए कार्यालयों के चक्कर न काटना पडे़। इसलिए ग्राम पंचायत तथा जनपद पंचायत स्तर पर समस्याओं का निराकरण किया जाना सुनिश्चित करें। कलेक्टर सिंह ने झाबुआ अनुविभाग के एक ग्रामीण ने उनकी कृषि भूमि पर अन्य व्यक्तियों द्वारा अवैध रूप से कब्जा करने के प्रयास की शिकायत करने पर कलेक्टर सिंह ने इस शिकायत को गम्भीरता से लेते हुए अनुविभागीय अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि अवैध रूप से कब्जा करने के प्रयास करने वालों को जेल भेजने के और संबंधित तहसीलदार को शौकाज नोटिस जारी करने तथा तहसीलदार के रिडर को निलंबित करने के निर्देश दिए। इस जनसुनवाई में ग्रामीणों द्वारा वन भूमि के पट्टे प्रदाय करने का अनुरोध किया गया। जिस पर कलेक्टर श्री सिंह ने मुख्य सचिव द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुरूप वन भूमि के पट्टे प्रदाय करने के लिए प्रकरणों का पुनः परीक्षण करने के निर्देश दिए। इस जनसुनवाई में ग्राम गोमला के अजनार फलिया, ग्राम झिरावदिया के वाखला फलिया, ग्राम डिग्गी, लसुरिया मोद, ग्राम गोमला के कटड़ा फलिया, ग्राम ढेबर के टोड़ी फलिया, ग्राम डुंगरा लालू, ग्राम उमरी के भमरिया फलिया, ग्राम डिग्गी के भल्लू फलिया, गुमला के खराड़ी फलिया के ग्रामीणों ने पेयजल के समस्या के निदान के लिए नवीन हैण्डपम्प खनन करने का अनुरोध किया।
कलेक्टर सिंह ने कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को आवेदन भेजकर आवेनद पत्रों का परीक्षण कर तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिए। इस जनसुनवाई में जमीन का मुआवजा दिलाने, खाद्यान्न उपलब्ध कराने, पेंशन योजनाओं का लाभ दिलाने, जमीन का कब्जा दिलाने, कपील धारा योजना की राशि दिलवाने, आर्थिक सहायता इत्यादि से संबंधित आवेदन पत्र प्रस्तुत किए गए।इस जनसुनवाई में अपर कलेक्टर द्वय जे.एस.बघेल, एम.एल.मालवीय, संयुक्त कलेक्टर सोहन कनास, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी दिनेश वर्मा सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।
Post a Comment