अग्रि भारत समाचार से कादर शेख की रिपोर्ट
थांदला । मंगलवार दिनांक 23.02.2021 को जनपद पंचायत थांदला में ब्लाॅक स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। रोजगार मेले में जनपद पंचायत थांदला एवं जनपद पंचायत मेघनगर के बेराजगार युवक एवं युवतियां शामिल हुए आयोजित मेले में कुल 09 कम्पनीयां सम्मिलित हुई ] जिन्होने के बेरोजगार युवक-युवतियाsa को उनकी योग्यता के अनुसार कम्पनी में रोजगार उपलब्ध कराया गया। आयोजित रोजगार मेले में कुल 176 युवक-युवतियां शामिल हुए, जिसमें 124 युवक-युवतियों को चयन किया गया , तथा 21 युवक-युवतियों को आफर लेटर दिये गये । आयोजित रोजगार मेले में वरिष्ठ भाजपा नेता एवं सांसद प्रतिनिधि श्री दिलीप कटारा नगर पंचायत अध्यक्ष श्री बंटी डामोर] जिला पंचायत सदस्य श्री राजेश वसुनिया भाजपा नेता श्री राकेश सोनी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत थांदला श्री आर.सी.हालु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मेघनगर श्री विरेन्द्र रावत] जिला रोजगार अधिकारी श्री गरवाल ]जिला उद्योग अधिकारी श्री अस्किया ] जिला प्रंबधक आजिविका मिशन जिला पंचायत झाबुआ श्री विशाल राॅय] जनपद पंचायत के समस्त कर्मचारी एवं आजिविका मिशन थांदला के समस्त कर्मचारीगण एवं समस्त युवक-युवतियां उपस्थित थे। आयोजित रोजगार मेले में बेरोजगार युवक-युवतियों को संबोधित करते हुए सांसद प्रतिनिधि श्री कटारा द्वारा शासन की चल रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से अवगत कराया जाकर शासन की योजना का लाभ लेने के बात कही गई। नगर पंचायत अध्यक्ष श्री बंटी डामोर ने बेरोजगार युवक-युवतियों को अधिक से अधिक कम्पनियों से सम्पर्क किया जाकर रोजगार की उपलब्धता के बारे में विस्तार से बताया गया।
Post a Comment