अग्रि भारत समाचार से ब्यूरो चीफ शफ़क़त दाऊदी की रिपोर्ट मो.न.9893790186
अलीराजपुर। जोबट विधायक कलावती भुरिया को जान से मारने की धमकी देने वाले भाजपा नेताओ के खिलाफ अभी तक एफआईआर दर्ज नही करने तथा पुलिस ने दबाव मे आकर कांग्रेसी नेताओ के खिलाफ मामला दर्ज करने के विरोधस्वरुप जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष महेष पटेल के निर्देषानुसार ब्लाँक-षहर कांग्रेस एवं युवक कांग्रेस द्धारा मंगलवार को जिला मुख्यालय सहित आजाद नगर, जोबट, सौण्डवा, छकतला, उदयगढ, कठिवाडा मे मुख्यमंत्री के नाम अलग-अलग ज्ञापन सबंधित अधिकारियो को सोपे गए। साथ ही कांग्रेसी नेताओ द्धारा प्रदेष के मुख्यमंत्री षिवराजसिंह चैहान को कुरियर के माध्यम से साडीया एवं चुडिया भेजी गई।
नारेबाजी कर पहुंचे कांग्रेसी नेता एवं कार्यकर्ता
जिला मुख्यालय पर ब्लाँक-षहर एवं युवा कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान मे कांग्रेसी नेता एवं कार्यकर्ता जिला कांग्रेस कार्यालय से इकठा होकर कलेक्टोरेट कार्यालय पहुंचे। जहां कांग्रेसी नेताओ ने राज्य की भाजपा सरकार के खिलाफ एव महिलाओ के अपमान को लेकर जमकर नारैबाजी की। जोबट विधायक भुरिया के साथ हुए अपमान एवं जिले के कांग्रेसी नेताओ पर पुलिस ने दबाव मे आकर एकतरफा कार्यवाही के विरोध मे मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन एसडीएम लक्ष्मी गामड को सौपा गया। ज्ञापन के दौरान कांग्रेसियो द्धारा एसडीएम को पार्सल मे रखी साडियां एवं चुडिया भी देना चाही तो एसडीएम ने मना करते हुए कहा कि आप लोग इसे कुरियर कर दो मे इसे नही ले सकती हुं। इधर विधायक भुरिया के अपमान एवं कांगे्रसी नेताओ के खिलाफ कार्यवाही के विरोध मे जिले के आजाद नगर, जोबट, सौण्डवा, छकतला, उदयगढ, कठिवाडा ब्लाँको मे स्थानिय कांग्रेसी नेताओ एवं कार्यकताओ द्धारा एसडीएम एवं तहसीलदार एवं अन्य अधिकारियो को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सोपकर साडिया एवं चुडिया भेट की गई।
येे रहै उपस्थित
जिला मुख्यालय पर ज्ञापन के दौरान षहर कांग्रेस अध्यक्ष सुरेष सारडा, ब्लाँक कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष तरुण मडलोई, युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष षंकर बामनिया, पुर्व युवा जिलाध्यक्ष बापु पटेल, कांग्रेसी नेता जहिर मुगल, राजेंद्र टवली, ललीत जेन, ईरषाद चंदेरी, सुरेष परिहार, राजु बामनियां, ईरफान मंसुरी, पिंटु सेन, प्रवीण डुडवे, धनराज राठौड, सलमान मकरानी, ईकबाल मदनी, कर्षना मावडा, नितिन भिंडे, रिकेश तोमर, धनसिंग चैहान, लालू भाई, मुकेश कनेश, संजय चैहान, विक्की डुडवे, अजय चैहान सहित बडी संख्या मे कांग्रेसी नेता एवं कार्यकर्ता मोजुद थे। ज्ञापन का वाचन सोनु वर्मा ने किया एवं आभार तरुण मंडलोई ने माना।
Post a Comment