अग्रि भारत समाचार से कादर शेख की रिपोर्ट
थांदला । विश्व कैंसर दिवस पर जिला प्रशासन के निर्देश पर जिलें भर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विविध आयोजन हुए। थांदला ब्लॉक के ग्राम पंचायत दौलतपुरा व पिटोल के ग्राम माण्डली बड़ी में ग्राम के किशोर, किशोरी, साथिया, सीएचओ, आशा व आँगनवाड़ी कार्यकर्ता, एएनएम सहित ग्रामीण लोगो की मौजूदगी में दीवार लेखन, चित्रकला व कैंसर के वर्तमान स्वरूप व उससे रखी जाने वाली सावधानियों के बारे में जागरूक किया गया। वही नशे के दुष्परिणाम बता कर उसके सेवन नही करने की शपथ दिलाई। आयोजन में थांदला विनीता मंसारें, रानू राठौर, तरुण राठौड़ एवं रमिला डावर आदि प्रशिक्षक की सराहनीय भूमिका रही।
Post a Comment