Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

मध्य भारत संपादक अली असगर बोहरा मो.न.8962728652

Adpo Dr. Ravana Varma's farewell ceremony concluded, with Joint Director Mr. LS as the Chief Guest. Steps present.

भोपाल । भोपाल में पदस्‍थ अभियोजन अधिकारी डॉ. रावण वर्मा का विदाई समारोह मंगलवार को अभियोजन  कार्यालय भोपाल में दोपहर 2 बजे आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्‍य अतिथि सयुंक्‍त संचालक माननीय श्री एल एस कदम रहे, उन्‍होने डॉ. रावण वर्मा को विदाई स्‍वरूप स्‍‍म़ति चिन्‍ह भेटं कर उन्‍हे उज्‍जवल भविष्‍य की शुभकामनाओं सहित अपना आर्शीवाद प्रदान किया कार्यक्रम की अध्‍यक्षता करते हुए उपसंचालक अभियोजन भोपाल श्री के के सक्‍सेना सहित सभी आगन्‍तुको का स्‍वागत किया। कार्यक्रम में पूर्व उपसंचालक श्री पी एम शेवडे, श्री राकेश पंचौली, सहायक संचालक श्री शैलेन्‍द्र शर्मा, श्री उदयभान रघुवंशी, श्री लोकेन्‍द्र द्विवेदी, एवं श्री अमित शुक्‍ला विशेष अतिथि के रूप में सम्मिलित हुये। 


विदित है कि एडीपीओ डॉ. वर्मा मूलत: ग्‍वालियर के र‍हने वाले और सामाजिक कार्यों में बचपन से ही लगे हुये है। डॉ. वर्मा ने अपने पद से त्‍यागपत्र देते हुये कहा कि वर्तमान पद पर रहते हुये  समाज के शोषित वर्गों के उत्‍थान के लिये अपने तन-मन से नहीं लग पाएगें इस कारण वह त्‍यागपत्र देकर अपना शेष जीवन समाज और राष्‍ट्र केलिये  समर्पित करेगें। 

जिला अभियोजन अधिकारी श्री राजेन्‍द्र उपाध्‍याय द्वारा कार्यक्रम के अंत में उपस्थित अतिथियों एवं अधिकारियों, कर्मचारियों का आभार प्रकट किया गया कार्यक्रम में अति. डीपीओ. श्री टी.पी. गौतम, श्रीमती वंदना परते, एडीपीओ. श्री नीरेन्‍द्र शर्मा, श्री मनोज त्रिपाठी, श्री विक्रम सिंह, श्री डी.के. आर्य सहित सभी अधिकारी एवं कर्मचारी तथा अधिवक्‍तागण उपस्थित रह कर डॉ. वर्मा को उनके उज्‍ज्‍वल भविष्‍य की शुभकामनाऐं प्रदान की।



Post a Comment

Previous Post Next Post