Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

मध्य भारत संपादक अली असगर बोहरा मो.न.8962728652

Instructions to accelerate card making work under Mission Chiranjeevi Ayushman Bharat Niramaya Yojana.

झाबुआ । कलेक्टर श्री रोहित सिंह द्वारा जिले में मिशन चिरंजीवी आयुष्मान भारत निरामय योजना के तहत कार्ड बनाने का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस कार्य की समीक्षा बैठक अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पेटलावद श्री शिशिर गेमावत की अध्यक्षता में गुरूवार को यहां कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में आयोजित हुई। श्री गेमावत ने अनुविभागवार, जनपदवार तथा कलस्टरवार मिशन चिरंजीवी आयुष्मान भारत निरामय योजना की प्रगति की समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे आयुष्मान भारत योजना के लक्ष्य के अनुरूप शतप्रतिशत कार्ड बनाए। स्वास्थ्य विभाग तथा महिला बाल विकास विभाग व अन्य मैदानी अमले को सक्रिय कर इस योजना के तहत कार्ड बनाने के लिए हितग्राहियों को प्रेरित करें। साथ ही इस योजना का व्यापक प्रचार प्रसार सुनिश्चित करें। 


इस बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.पी.एस.ठाकुर, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री दिनेश वर्मा, समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, मुख्य नगरपालिका अधिकारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, कलस्टर स्तरीय अधिकारी, वीएलई, सीएससी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।



Post a Comment

Previous Post Next Post