Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से कादर शेख की रिपोर्ट

The Congress paid tribute to Mahatma Gandhi by remembering him.

थांदला । स्थानीय कांग्रेस कार्यालय पर महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेस कार्यकर्तागण ने उन्हें नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर क्षेत्रिय विधायक वीरसिंह भूरिया ने कहा कि आज हम महान व्यक्तित्व के धनी महात्मा गांधी की पुण्यतिथि मना रहे हैं, महात्मा गांधी ने अहिंसा का मार्ग प्रशस्त कर देश की आजादी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।आमजन में परस्पर सद्भाव जगाते सकारात्मक बदलाव की उन्होंने पहल कर लोकतांत्रिक संस्कृति को बढ़ावा देने का हमेशा प्रयास किया। देश की सेवा में उन्होंने अपना जीवन समर्पित कर दिया।


कार्यक्रम को ब्लाॅक कांग्रेस गेंदाल डामोर ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर विधानसभा युकां अध्यक्ष राजेश डामोर, नपं उपाध्यक्ष मनीष बघेल, वरिष्ठ नेता चैनसिंह डामोर, कांग्रेस प्रवक्ता विकास रावत, पार्षद आनंद चौहान, काऊ, असगर भाई पटवारी, सरपंच रालू वसुनिया, शंकर डामोर, युवा नेता सुधीर भाबोर, मसूल भूरिया, आदि कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे। तत्पश्चात शासकीय महाविद्यालय थांदला में भी विधायक वीरसिंह भूरिया द्वारा महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।



Post a Comment

Previous Post Next Post