अग्रि भारत समाचार से ब्यूरो चीफ भगवान मुजाल्दा की रिपोर्ट
धार । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज सागर में आयोजित प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के अंतर्गत लगभग 20 लाख किसानों के बैंक खातों में 400 करोड़ रूपए राशि अंतरण किया। जिसमें धार जिले में कुल 48 हजार 355 किसानों के खातो में सिंगल क्लिक से 2 हजार रूपए हस्तांतरित किए गए।
कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जिला पंचायत सभागृह में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश सरकार प्रदेश की जनता की सेवा और प्रदेश के विकास के संकल्प के साथ कार्य कर रही है। उन्होने कहा कि प्रदेश में सुशासन की पहल की गई है, जिसका लाभ आम जनता को मिलेगा। अब आम जन को आय, निवास, खसरे की नकल आदि के लिए कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पडेगे। आनलाईन यह सुविधा उपलब्ध होगी। इसी तरह डायवर्सन भी घर बैठे कराया जा सकेगा। राजस्व न्यायालयो में चल रहे मुकदमों को आरसीएमएस के माध्यम से आनलाईन किया गया है। पेशी की जानकारी तथा निर्णय की नकल आनलाईन प्राप्त हो सकेगी। नामांतरण तथा भूमि रिकार्ड आनलाईन प्राप्त होगे। सीमांकन नई तकनीक का उपयोग करते हुए डिवाईस के माध्यम से किया जाएगा। प्रदेश में महिलाओं के सशक्तिकरण का अभियान चलाया जा रहा है। आजीविका मिशन के माध्यम से स्व सहायता समूह गठित कर उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनानें हेतु गणवेश सिलाई तथा रेडी टू ईट निर्माण का दायित्व सौंपा जा रहा है। हर महीनें महिलाओ के खातों में 150 करोड़ रूपये डाले जा रहे है। केंद्र सरकार के सहयोग से प्रदेश मे स्वामित्व योजना लागू की गई है।
Post a Comment