अग्रि भारत समाचार से रशीदा पीठावाला की रिपोर्ट
इंदौर। युवा दिवस के उपलक्ष्य में अतुल्य अकादमी एवं मातृभाषा उन्नयन संस्थान द्वारा आयोजित 'तरुणाई' युवा कवि सम्मेलन, स्थानीय देवपुत्र भवन, संवाद नगर में रविवार को 4 बजे से आयोजित होगा, जिसमें बतौर अतिथि साहित्य अकादमी के निदेशक डॉ. विकास दवे एवं स्टेट प्रेस क्लब, मध्यप्रदेश के अध्यक्ष प्रवीण खारीवाल सम्मिलित होंगे।
कवि सम्मेलन में इंदौर से महेन्द्र पंवार, गौरव साक्षी एवं रोहित शर्मा, रीवा से क्रांति पाण्डेय, छिंदवाड़ा से राकेश राज, ललितपुर से पंकज पंडित, भोपाल से अपूर्वा चतुर्वेदी, खरगोन से कान्ता प्रसाद कमल, बड़वानी से नितेश कुशवाह और देवास से अक्षत व्यास काव्य पाठ करेंगे। संचालन अंशुल व्यास करेंगे।
तरुणाई युवा कवि सम्मेलन के संयोजक महेन्द्र पंवार ने बताया कि 'यह हिन्दी कवि सम्मेलन की चौथी पीढ़ी है, जो श्रेष्ठ काव्य अनुष्ठान के माध्यम से हिन्दी का प्रचार-प्रसार कर रही है।'
कवि गौरव साक्षी ने कहा कि 'युवाओं के पास उत्कृष्ट शब्द सम्पदा है, जो उनके काव्य में झलकता है, इसी कारण तरुणाई को अवसर उपलब्ध करवा कर मातृभाषा उन्नयन संस्थान एवं अतुल्य अकादमी ने उत्कृष्ट कार्य किया।'
तरुणाई का लाइव प्रसारण यूट्यूब आदि माध्यमों पर भी होगा।
Post a Comment