Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

मध्य भारत संपादक अली असगर बोहरा मो.न.8962728652

The first vaccine of Corona was given to Sanjay Nayya, the health worker of the district hospital, who was mainly the regional MP and District Collector.

झाबुआ । कोरोनाकाल के 10 माह बीतने के बाद आखिरकार भारत में कोरोना वेक्सीन का इजात हो गया है। 16 जनवरी, शनिवार को देष के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संपूर्ण देश में लाईव प्रसारण के माध्यम से इसका विधिवत् शुभारंभ किया। जिला मुख्यालय झाबुआ पर भी जिला चिकित्सालय के कोविड वार्ड में इसका शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का लाईव प्रसारण देखकर किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय सांसद गुमानसिंह डामोर एवं जिला कलेक्टर रोहितसिंह उपस्थित रहे। कोरोना से रोकथाम का पहला टीका कोरोना वाॅरियर्स के रूप में जिला चिकित्सालय के स्वीपर (सफाई कर्मी) संजय नयया को लगा।

ज्ञातव्य रहे कि झाबुआ जिले में भी मार्च माह से लेकर अब तक कोरोना वायरस के हजारो केस आने के साथ ही जिले मे अब तक 21 से अधिक लोगो की कोरोना महामारी से मृत्यु हो चुकी है। यह बेहद खुषी की खबर है कि कोरोना से रोकथाम के टीक का इजात लंबे समय बाद भारत देश में हो चुका है और यह टीके अब 16 जनवरी से शुभारंभ होने के बाद अलग-अलग चरणों में लगना भी शुरू हो जाएंगे। जिससे देषभर के साथ झाबुआ जिले से भी कोरोना जैसी वैष्विक महामारी बन चुके कोविड-19 का अंत होगा।


जिला चिकित्सालय में हुआ शुभारंभ

जिला मुख्यालय झाबुआ पर कोविड के रोकथाम की वेक्सीन का शुभारंभ जिला चिकित्सालय परिसर में स्थापित कोविड वार्ड में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लाईव प्रसारण के साथ हुआ। यहां लाईव प्रसारण एवं कार्यक्रम की व्यवस्था जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से की गई। जिसमें अतिथि के रूप में क्षेत्रीय सासंद श्री डामोर के साथ जिला कलेक्टर रोहित सिंह, जिला पंचायत सीईओ सिद्धार्थ जैन, एसडीएम झाबुआ एमएल मालवीय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. जयपालसिंह ठाकुर, सिविल सर्जन डाॅ. बीएस बघेल, आरएमओ डाॅ. सावनसिंह चैहान, नगरपालिका सीएमओ एलएस डोडिया, जिला टीकाकारण अधिकारी डाॅ. राहुल गणावा के साथ स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी एवं चिकित्सक उपस्थित थे।


कोरोना से बचाव के लिए वरदान साबित होगी वेक्सीन

सर्वप्रथम सभी ने देश के प्रधानमंत्री का लाईव प्रसारण देखा। बाद स्वास्थ्य विभाग के स्टाॅफ द्वारा पहला टीका सफाई कर्मी संजय नयया को लगाया गया। इस दौरान मौजूद सांसद श्री डामोर ने कहा कि निष्चित ही अब कोरोना से रोकथाम की वेक्सीन आने से देषभर में इस वैष्विक महामारी से बचाव हो सकेगा। भारत में इसका सफल परीक्षण भी हो चुका है। कोरोना महामारी जिसने पिछले कुछ माह पूर्व पूरे देश सहित विष्व में जमकर हाहाकार मचाया। संपूर्ण विष्व में लाखो लोग इस महामारी के षिकार होकर मृत होने के साथ ही आज भी लाखों लोग जूझ रहे है। कोरोना से बचाव के लिए यह वेक्सीन वरदान साबित होगी।


महामारी होगी जड़मूल से समाप्त

जिला कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि देश में इस वेक्सीन का इजात होने के बाद अब कोरोना महामारी जड़ मूल से समाप्त हो सकेगी और देष तथा यह झाबुआ जिला इस महामारी से सुरक्षित हो सकेगा। जिला प्रषासन के साथ स्वास्थ्य विभाग को भागीदारी एवं समन्वय स्थापित कर कार्य कर इस महामारी का टीका सभी को लगाना सुनिष्चित करना है।


9 हजार 340 टीके हुए प्राप्त

जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. राहुल गणावा ने बताया कि पेरम इंस्टीट्यूट ऑफ पुणे से इंदौर स्टेट वेक्सीन सेंटर पर और यहां से जिले को प्रथम चरण में 9 हजार 340 टीके प्राप्त हुए है। प्रथम चरण मे कोरोना वाॅरियर्स के रूप में स्वास्थ्यकर्मियों को यह टीके लगाए जाएंगे। अलग-अलग चरणों मे टीकाकरण किया जाना है। यह टीके मुख्य रूप से 50 वर्ष से अधिक उम्र में व्यक्तियों, जिन्हें पूर्व से कोई गंभीर बिमारी है, उन्हें लगाए जाने का कार्य भी आगामी दिनों मे किया जाएगा। उच्च स्तर से जैसे निर्देश प्राप्त होंगे उस अनुसार कार्य होगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post