मध्य भारत संपादक अली असगर बोहरा मो.न.8962728652
झाबुआ । माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झाबुआ श्री राजेश कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन एवं अपर जिला न्यायाधीश/सचिव श्री राजेश देवलिया के निर्देशन में राष्ट्रीय बालिका दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्थानीय किशनपुरी में सोमवार को महिला सशक्तिकरण एवं जागरूकता कार्यक्रम के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जयपालसिंह ठाकुर एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास श्री अजय सिंह चौहान के द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं को स्वच्छता एवं स्वास्थ्य बनाये रखने के संबंध में जागरूक कर प्रेरित किया गया। शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झाबुआ की महिला पैरालीगल वालेंटियर्स श्रीमति ममता सिंगाड, श्रीमति लक्ष्मी डामोर एवं सुश्री ममता बागोरा ने उपस्थित सभी बालिकाओं तथा महिलाओ को मासिक धर्म के दौरान आवश्यक स्वच्छता बनाये रखने एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की समझाईस दी गई तथा निःशुल्क सेनेटरी पैड वितरित किये गये। कार्यक्रम में सीएमएचओ डॉ. ठाकुर ने महिलाओं को उत्तम स्वास्थ्य बनाये रखने के संबंध में आवश्यक जानकारी दी तथा बच्चों को नियमित रूप से समय पर टीकाकरण कराने पर बल दिया।
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास अधिकारी श्री चौहान द्वारा महिला अधिकार एवं शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं जैसे लाडली लक्ष्मी, बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं योजना आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। पैरालीगल वालेंटियर्स द्वारा निःशुल्क विधिक सहायता एवं विभिन्न विधिक सेवाओं योजनाओं के पेम्पलेट वितरित कर महिलाओं को कानूनी सलाह और सहायता के लिये जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय में संपर्क करने को कहा। इस अवसर पर विधिक साक्षरता शिविर के माध्यम से बालिकाओं एवं महिलाओं को कोरोना संक्रमण बचाव एवं रोकथाम के लिये बराबर मास्क पहनने एवं सामाजिक दूरी बनाये रखने तथा बार-बार साबुन एवं सेनेटाईजर से हाथ धोने एवं बाजार तथा भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचने की सलाह दी गई।
Post a Comment