अग्रि भारत समाचार से अली असगर भाई कल्याणपुरा वाला की रिपोर्ट
कल्याणपुरा । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कल्याणपूरा में covid 19 वैक्सीन लगाने का शुभारंभ हुआ जिसमें पहला टीका स्वास्थ्य कर्मी शकुंतला राठौर को लगा आज के दिन कुल 100 टिके लगाने का लक्ष्य था जिसमे से अब तक 57 टिके लगाए गए इस दौरान SDM साहब तहसीलदार साहब Bmo Bs डावर डॉ एमएस झणीया द्वारा प्रणाम पत्र वितरित किये गए इस दौरान बीपीएम अभिलाष भूरिया एवं बीईई सज्जनसिंह नायक का विशेष सहयोग रहा
Post a Comment